Sat, 08 Nov 2025 15:20:02 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बौलिया गांव में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में कॉलेज छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब छात्र सुमित सिंह अपनी बाइक से कॉलेज से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल छात्र की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मधुकर शाहपुर गांव निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई है। सुमित बाबतपुर स्थित एक निजी संस्थान में बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। परिजनों के अनुसार, सुमित रोज की तरह शुक्रवार को भी कॉलेज गया था और दोपहर में लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे में उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पटेल ईंट उद्योग का था, जिसके चालक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। सुमित के पिता कमला शंकर सिंह ने बड़ागांव थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि ट्रैक्टर चालक की पहचान हो सके। फिलहाल सुमित का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बौलिया गांव का यह मार्ग संकरा और भीड़भाड़ वाला है। आए दिन इस रास्ते पर ट्रैक्टर और भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए।