वाराणसी: कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को अज्ञात युवक ने मारी गोली, जांच जारी

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को एक अज्ञात युवक ने गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए; पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wed, 02 Jul 2025 07:56:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित सुसुवाही के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कूरियर कंपनी में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को अज्ञात युवक ने कहासुनी के दौरान गोली मार दी। विकास तिवारी मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं और फिलहाल वाराणसी में नौकरी के सिलसिले में रह रहे थे। गोली विकास के नाक के पास लगी, जिससे वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल विकास तिवारी को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि गोली नाक के पास लगी है और संभवतः शरीर को छूते हुए निकल गई। स्कैनिंग के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन फिलहाल घायल खतरे से बाहर हैं और होश में हैं। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि विकास बातचीत भी कर पा रहे हैं।

घटना के संबंध में विकास तिवारी ने बताया कि एक युवक शाम को नौकरी की तलाश में उनसे मिलने आया था। उस समय उन्होंने युवक को यह स्पष्ट कर दिया था कि वर्तमान में कंपनी में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं हो रही है। युवक इस पर बिना विवाद किए चला गया। हालांकि, देर रात वही युवक दोबारा लौट आया और इस बार किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने पिस्टल निकालकर विकास पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में टीम जुटी हुई है, जिससे हमलावर की पहचान और उसकी लोकेशन का पता चल सके।

पुलिस ने फिलहाल घटना को आपसी विवाद की दिशा में देखते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। कॉलोनी में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन से सतर्कता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

सीतापुर: बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज मंत्री सुरेश राही धरने पर बैठे, JE हुआ सस्पेंड

वाराणसी: मिड-डे मील गड़बड़ी में प्रधानाचार्य निलंबित, जांच समिति की सिफारिश पर हुई कार्रवाई

मथुरा: कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, डिप्टी कमिश्नर सहित 7 अधिकारी निलंबित

वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चंदौली: आटा मिल में बड़ा हादसा, चक्की फटने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल