वाराणसी: बच्चों से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी क्रिकेट कोच गिरफ्तार, जेल भेजा

भेलूपुर पुलिस ने क्रिकेट में चयन के नाम पर नाबालिगों से अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी कोच को गिरफ्तार किया, पहले भी जेल जा चुका है।

Sat, 06 Dec 2025 19:08:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने क्रिकेट में चयन के नाम पर नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के गंभीर आरोपों में एक कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी मुरारी लाल उर्फ गौतम गोड़, निवासी मीरावन थाना जन्सा हाल, पता सीर गोवर्धनपुर, को गिरफ्तारी के दौरान हाथ जोड़कर जमीन पर लेटते हुए माफी मांगते देखा गया। हालांकि, उसकी यह करुण याचना पुलिस और पीड़ित परिवारों के लिए कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि उस पर एक नहीं बल्कि कई मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप हैं।

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि मुरारी लाल ने कोरोना काल से पहले ही अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था, जो उसकी गलत आदतों के चलते उसे छोड़कर चली गई थी। यह घटना उसकी प्रवृत्ति का पहला संकेत थी, जिस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार, आरोपी इससे पहले भी वर्ष 2021 में लंका थाने से बच्चों के साथ केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कराने के झांसे में अप्राकृतिक दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था। हैरानी की बात यह है कि वह पहले भी ऐसे जघन्य अपराध करने के बाद बच निकलने में कामयाब रहा था, और यह दूसरा मौका है जब भेलूपुर पुलिस ने उसे पकड़ा है।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिगों के यौन शोषण से जुड़े कड़े कानून पॉक्सो एक्ट (POCSO) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुरारी लाल का तरीका सुनियोजित था और वह विशेष रूप से किशोरावस्था के लड़कों को ही अपना निशाना बनाता था, जो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के सपने देख रहे थे।

यह मामला तब सामने आया जब भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के दो किशोरों के परिजनों ने कोच पर अभ्यास और अंडर-14 टीम में चयन के बहाने दुष्कर्म करने की तहरीर दर्ज कराई। डीसीपी काशी जोन ने तुरंत गहन जांच के आदेश दिए। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि 14 और 15 साल के दोनों किशोर कोच के पास नियमित अभ्यास के लिए जाते थे। पहले मामले में, आरोपी ने एक किशोर को लखनऊ में अंडर-14 टीम के चयन और मेडिकल चेकअप का झांसा देकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद, उसने दूसरे किशोर के साथ लगातार तीन दिन तक यह जघन्य कृत्य दोहराया। घटना का भयावह पहलू तब सामने आया जब एक किशोर की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों की जांच के दौरान ही मासूम ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसने इस सनसनीखेज मामले की पोल खोल दी।

गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विकास कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक लवकुश यादव, और कांस्टेबल सुमित साही, सूरज कुमार भारती, सचिन, अखिलेश गिरी, शैलेंद्र व अश्वनी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाए गए हैं और उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाया जाएगा।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल