वाराणसी: जानलेवा हमले के फरार पिता-पुत्र आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

वाराणसी के मिर्जामुराद में जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Fri, 31 Oct 2025 11:34:40 - By : Yash Agrawal

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पिता-पुत्र हैं जिन्हें गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कछवांरोड स्थित मोगलावीर गांव से दबोचा गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

यह मामला बीते मंगलवार का है जब मोगलावीर गांव में जमीनी विवाद के दौरान बवाल हो गया था। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रभुनाथ पटेल की जमीन पर उनकी बाउंड्री गिराई जा रही थी। जब प्रभुनाथ और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने फावड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल प्रभुनाथ के पुत्र संजीव कुमार ने इस घटना की तहरीर मिर्जामुराद थाने में दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से मुख्य आरोपी पन्ना लाल और उसका पुत्र गौतम पटेल फरार चल रहे थे।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी मोगलावीर गांव में देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय के साथ उपनिरीक्षक संदीप सिंह, महेंद्र सरोज, कौशल किशोर और कांस्टेबल सतेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाने का उदाहरण है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी