वाराणसी में डिलीवरी बॉय पर हमले के दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश निकली वजह

वाराणसी पुलिस ने डिलीवरी बॉय पर हमले के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा, लड़की से छेड़छाड़ को लेकर रंजिश में दिया वारदात को अंजाम।

Sat, 29 Nov 2025 15:55:50 - By : Garima Mishra

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के कारण वारदात की थी। घटना मंगलवार देर रात खजूरी गांव के पास नेशनल हाईवे 19 की सर्विस लेन पर हुई थी, जहां घायल आलोक सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हमले के बाद दोनों आरोपी उसका मोबाइल फोन और बाइक लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक आलोक सिंह पहले दोनों आरोपियों के साथ एक ही कंपनी में डिलीवरी का काम करता था। जांच में सामने आया कि आलोक और मुख्य आरोपी के बीच एक लड़की को लेकर विवाद था। आरोप है कि आलोक, आरोपी की गर्लफ्रेंड पर अशोभनीय टिप्पणी करता था, जिससे आरोपी काफी समय से नाराज था। इसी रंजिश को लेकर दोनों नाबालिगों ने हमले की योजना बनाई।

मंगलवार की रात आरोपियों ने आलोक को फोन कर हाईवे किनारे बुलाया। पहले उन्होंने उसे दोस्ती का भरोसा देकर पास की खाली जमीन में ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद मौका देखकर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। आलोक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। हमला करने के बाद आरोपी उसकी बाइक और मोबाइल लेकर भाग गए। कुछ दूर जाकर बाइक पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई, जिसके बाद दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने आलोक का मोबाइल फोन जला दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। धारदार हथियार पहले दिन ही मौके से बरामद कर लिया गया था। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने शनिवार की सुबह दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया। मौके से बरामद बाइक और जला हुआ मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

एडीसीपी गोमती जोन वैभव ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। उन्होंने स्वीकार किया कि गर्लफ्रेंड के विवाद में उन्होंने नशे की हालत में आलोक पर हमला किया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है। उधर, घायल आलोक का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है और उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि किशोरों में बढ़ती हिंसात्मक प्रवृत्ति और निजी विवादों में अपराध का सहारा लेने की प्रवृत्ति समाज के लिए कितनी खतरनाक होती जा रही है।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल