वाराणसी: डेटिंग ऐप से दोस्ती, फिर ब्लैकमेल, डॉक्टर से लाखों की ठगी

वाराणसी में एक डॉक्टर को डेटिंग ऐप के माध्यम से ब्लैकमेल किया गया, जहां आरोपी ने निजी पलों की तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी और लाखों रुपये ठग लिए।

Wed, 23 Jul 2025 15:56:34 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: शहर के प्रतिष्ठित इलाके सिगरा में एक डॉक्टर के साथ ऑनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से हुआ संवाद उनके लिए गंभीर ब्लैकमेलिंग और ठगी का कारण बन गया। घटना ने न केवल साइबर अपराध की नई परतें खोलीं, बल्कि यह भी उजागर किया कि कैसे निजी पलों को ब्लैकमेलिंग का हथियार बनाया जा रहा है। डॉक्टर ने सिगरा थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि यह सब कुछ 20 जुलाई की रात को शुरू हुआ, जब उन्होंने ग्राइंडर नामक डेटिंग एप पर एक आईडी ‘luking4mature’ से बातचीत शुरू की। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने खुद को विकास बताया और कुछ देर की वार्ता के बाद डॉक्टर ने उसे अपने होटल के कमरे में बुला लिया, जिसकी जानकारी उन्होंने होटल स्टाफ को भी दी थी।

डॉक्टर के अनुसार, आरोपी रात लगभग 10 बजे उनके कमरे में पहुंचा और वह बियर भी साथ लाया जिसे डॉक्टर ने पहले ही व्हाट्सऐप पर लाने को कहा था। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और डॉक्टर ने अपने कपड़े उतार दिए। उन्होंने विकास से भी ऐसा करने को कहा, लेकिन उस पर विकास ने न केवल ऐतराज जताया, बल्कि तुरंत मोबाइल से उनकी नग्न तस्वीरें खींच लीं और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद, उसने टेबल पर रखी कांच की गिलास तोड़ी और उसकी नुकीली धार डॉक्टर की गर्दन पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह तस्वीरें और वीडियो डॉक्टर के रिश्तेदारों को भेज देगा।

डॉक्टर ने बताया कि वह इस दौरान मानसिक रूप से अत्यधिक भयभीत हो गए थे। जैसे-तैसे उन्होंने कपड़े पहनने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें थप्पड़ मारते हुए धमकाया कि उसके संबंध अपराधियों और नेताओं से हैं, वह डॉक्टर को मरवा सकता है। डॉक्टर के अनुसार, आरोपी ने 20 और 21 जुलाई के बीच उनसे क्रमशः पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक खातों से अलग-अलग ट्रांजैक्शनों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाए। कुल मिलाकर तीन बार में UPI से 80 हजार, दो बार में ATM से 40 हजार, ICICI से UPI के माध्यम से दो बार में 1 लाख, और एक नए पेई ‘राशि रौशन कुमार’ के नाम पर 2.5 लाख, 80 हजार और 50 हजार रुपये, इस तरह कुल 8 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए गए।

इस घटना के बाद आरोपी ने डॉक्टर को धमकाते हुए सुबह 11 बजे होटल से निकल गया। पीड़ित डॉक्टर ने तुरंत सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी विकास उर्फ आरव पांडेय उर्फ रौशन पाठक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 308(4), 115(2) और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्ध की पहचान कर उसकी तलाश जारी है।

यह मामला न केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहे नए किस्म के साइबर शोषण की मिसाल बन गया है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे तकनीक के माध्यम से आपसी विश्वास को भुनाकर संगठित अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। पुलिस की ओर से लोगों को ऐसे मामलों से सतर्क रहने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सावधानी बरतने की भी अपील की गई है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में थायरॉइड सर्जरी कार्यशाला संपन्न, 20 ऑपरेशन हुए सफल

मिर्जापुर: विंध्य पंडा समाज ने मारपीट के बाद सात लोगों को 15 दिन के लिए किया निष्कासित

चंदौली: सैयदराजा/एक पेड़ मां के नाम, तालाब किनारे रोपा गया फलदार पौधा

बसपा नेता हत्याकांड: दो पत्रकार जांच के घेरे में, धीरज उपाध्याय से जुड़े तार

अलीगढ़: भाजपा कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी