वाराणसी: रामनगर-फर्जी पुलिसकर्मी बनकर प्रेमिका को इंप्रेस करने वाला युवक गिरफ्तार

वाराणसी में 15 दिनों से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूम रहा युवक प्रेमिका को इंप्रेस करने के चक्कर में गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने उसके पास से नकली आई-कार्ड और वर्दी बरामद की है।

Sun, 03 Aug 2025 09:53:21 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर किले के पास शनिवार की रात एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने पुलिस और आम जनता दोनों को हैरानी में डाल दिया। यहां एक युवक बीते 15 दिनों से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वर्दी पहनकर घूम रहा था और खुद को सिपाही बताकर लोगों को भ्रमित कर रहा था। पुलिस ने संदेह होने पर उसे हिरासत में लिया और जब थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।

आरोपी की पहचान सिद्धार्थ सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी भोजपुर, सकलडीहा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। वर्तमान में वह नासिरपुर सुसवाही, थाना लंका क्षेत्र में किराये पर रह रहा था। पुलिस को उसके पास से एक बैग मिला जिसमें एक फर्जी पुलिस आई-कार्ड, वर्दी और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बीते कई दिनों से वर्दी पहनकर रामनगर क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था और अपनी महिला मित्र को इंप्रेस करने के लिए खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बता रहा था। वह वर्दी में अपनी तस्वीरें लेकर प्रेमिका को भेजता था, ताकि उसे भरोसा हो कि वह वाकई में पुलिस में भर्ती हो चुका है।

एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि रामनगर पुलिस शनिवार को जब बालिका इंटर कॉलेज के पास गश्त कर रही थी, तब उन्होंने युवक को वर्दी में देखकर संदेह व्यक्त किया। पूछताछ के दौरान जब युवक से उसके दस्तावेज मांगे गए तो वह घबरा गया और झूठ बोलने लगा। आखिरकार पुलिस उसे थाने ले गई जहां उसने अपना पूरा फर्जीवाड़ा कबूल कर लिया।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि युवक अपने परिजनों को भी झूठ बोलता था कि उसकी पुलिस की ट्रेनिंग हाल ही में खत्म हुई है और उसे सिपाही पद पर नियुक्ति मिल गई है। इतना ही नहीं, वह अपने घर वालों को कॉलेज से मिलने वाली 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप की राशि को ‘वेतन’ बताकर भेजता था। पुलिस की यूनिफॉर्म और फर्जी आईडी कार्ड भी उसने खुद ही तैयार करवाए थे। पूछताछ में पता चला कि उसने पुलिस यूनिफॉर्म अर्दली बाजार से सिलवाया था।

थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई है ताकि यह पता चल सके कि इस पूरे फर्जीवाड़े में और कोई शामिल है या नहीं। डीसीपी क्राइम सर्वज्ञान टी. ने पुष्टि की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि वर्दी की आड़ में लोग किस हद तक जाकर फर्जी पहचान बना सकते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि पुलिस सतर्कता और गश्त के चलते किसी बड़े अपराध की आशंका से पहले ही इस युवक को पकड़ा जा सका।

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले लालकिला सुरक्षा में बड़ी चूक, सात पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ: बिमल और शिखर पान मसाला पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

बदायूं: बारिश के गड्ढे में नहाते समय दो सगे भाइयों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

वाराणसी: तेलंगाना में प्रताड़ना के बाद वृद्धा ने की आत्महत्या, तीन आरोपी नामजद