वाराणसी में चोरों का आतंक, किसान के घर से चार बकरे चोरी, ग्रामीणों में गुस्सा

वाराणसी के बड़ागांव में किसान के घर से स्कॉर्पियो सवार चोर चार बकरे चुरा ले गए, ग्रामीणों में दहशत।

Tue, 16 Sep 2025 15:51:47 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक पश्चिमपुर पिंडई गांव में सोमवार देर रात चोरी की एक और बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए चार अज्ञात चोर किसान गुरुदेव पटेल के घर पहुंचे और वहां से चार बकरे चोरी कर ले गए। चोरों ने दो बकरे और दो गर्भवती बकरियों को गाड़ी में लादकर फरार हो गए।

घटना के दौरान जब चोर बकरों को उठा रहे थे तभी आवाज से घर में सो रहे परिवार के लोग जाग गए। परिजनों के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक चोर गाड़ी समेत भागने में सफल हो गए। पीड़ित किसान गुरुदेव पटेल ने बताया कि कुछ साल पहले भी उनके घर से एक भैंस चोरी हुई थी जो अब तक बरामद नहीं हुई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हाल ही में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी महीने 3 सितंबर को अज्ञात चोरों ने कुलदीप गुप्ता की किराना दुकान को निशाना बनाया था। चोर वहां से एक लाख रुपये से अधिक का सामान जैसे दाल, चावल, तेल और अन्य किराना सामान चोरी करके फरार हो गए थे। सीसीटीवी कैमरे में चोर हरहुआ की दिशा में भागते दिखाई दिए थे लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।

ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त बेहद कमजोर है, जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस से लगातार गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

इस मामले पर बड़ागांव थाने के थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक पिछली घटनाओं में भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।

गांव के लोग बार बार चोरी की घटनाओं से परेशान हैं और उनका कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए तो अपराधी इसी तरह से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते रहेंगे। घटनाओं की बढ़ती संख्या ने लोगों की नींद हराम कर दी है और अब लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी