Fri, 12 Sep 2025 14:02:35 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी जिले के बड़ागांव ब्लॉक के शेरवानीपुर गांव में किसानों की परेशानी बढ़ गई है। यहां सरकारी ट्यूबवेल से जुड़ी उत्तरी छोर की नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नाली टूटने के कारण पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है और सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
गांव के जिन किसानों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ रही है उनमें रामसिंगार, प्रियेश, सत्यम, अरुण मिश्रा, शैलेश मिश्रा, योगेश मिश्रा और जगदीश मिश्रा शामिल हैं। इन किसानों के खेतों में सरकारी व्यवस्था से पानी न मिलने के कारण मजबूरी में उन्हें निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ किसान समरसेबल पंप और पंपिंग सेट लगाकर सिंचाई कर रहे हैं, जिससे उन पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं। ट्यूबवेल ऑपरेटर से लेकर सिंचाई विभाग तक शिकायत पहुंचाई गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही नाली की मरम्मत नहीं हुई तो फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है।
ग्रामीणों ने एक बार फिर सिंचाई विभाग से मदद की अपील की है। उनका कहना है कि नाली की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू होना चाहिए ताकि खेतों तक पानी पहुंच सके और किसानों को राहत मिल सके। फिलहाल किसान इंतजार कर रहे हैं कि विभाग कब तक उनकी समस्या पर ध्यान देता है और समाधान करता है।