वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया

वाराणसी के सूजाबाद में गंगा स्नान के दौरान चार दोस्त डूबे, जिनमें से साहिल गुप्ता की मौत हो गई, जबकि तीन को मल्लाह ने बहादुरी से बचाया।

Wed, 15 Oct 2025 19:38:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पवित्र गंगा किनारे मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। सूजाबाद क्षेत्र के रहने वाले चार दोस्त गंगा में स्नान करने उतरे थे, लेकिन अचानक गहराई में चले जाने से चारों की जान खतरे में पड़ गई। स्थानीय मल्लाहों की बहादुरी से तीन युवकों को तो किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चौथा लड़का, साहिल गुप्ता, गहराई में समा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साहिल गुप्ता अपने दोस्तों सुंदर, आयुष्मान और पवन के साथ घर से पढ़ाई के बहाने निकला था। परिवार को इस बात की भनक तक नहीं थी कि बच्चे गंगा घाट की ओर जा रहे हैं। जाते समय मां ने बेटे से कहा था, खाना खाकर जाना बेटा, लेकिन साहिल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, मां, जल्दी लौट आऊंगा। वही साहिल अब घर लौटकर नहीं आया, बल्कि उसकी निर्जीव देह ने पूरे परिवार को बिखेर दिया।

घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जब चारों दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतरे, तभी पास में नाव पर बैठे 70 वर्षीय मल्लाह नारायण मांझी ने उन्हें चेतावनी दी कि पानी बहुत गहरा है। लेकिन युवकों ने मजाक में कहा, अपना काम करो बाबा।कुछ ही मिनटों बाद घाट पर चीखें गूंज उठीं, बचाओ... डूब रहे हैं!

नारायण मांझी ने बिना कुछ सोचे नाव से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया, मैंने जैसे-तैसे तीनों लड़कों को एक साथ पकड़ लिया और किनारे तक खींच लाया। लेकिन एक लड़का मेरे हाथ से फिसल गया... और फिर वो नीचे चला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सूजाबाद चौकी प्रभारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। शाम करीब 6 बजे NDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात 10 बजे तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन साहिल का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद बुधवार सुबह फिर से खोज अभियान शुरू किया गया। करीब साढ़े 9 बजे NDRF के डीप डाइवर्स ने गंगा की गहराई में साहिल का शव बरामद कर लिया।

जैसे ही साहिल का शव किनारे लाया गया, वहां मौजूद परिजनों और महिलाओं में कोहराम मच गया। मां ने अपने बेटे को देख दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया। परिवार के लोग बार-बार बेहोश हो रहे थे। घाट का माहौल शोक और सन्नाटे में बदल गया।

सूजाबाद-डोमरी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शिवराज पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे। तीन बच्चों को नारायण मांझी ने बचा लिया था, लेकिन साहिल गहराई में डूब गया। यह इलाका बेहद गहरा है और यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा का यह हिस्सा खतरनाक है, लेकिन बच्चे अक्सर चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां चेतावनी बोर्ड लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें।

अब सूजाबाद की गलियों में सन्नाटा पसरा है। हर आंख नम है। साहिल की मां गंगा किनारे बैठी अब भी एक ही बात दोहरा रही हैं, मेरा साहिल लौट आए... बस एक बार उसे देख लूं।

वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम

वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण

वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण

वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया