वाराणसी: मिर्जामुराद के गौर गांव में जल संकट, पाइपलाइन फटने से आपूर्ति ठप

वाराणसी के मिर्जामुराद के गौर गांव में पाइपलाइन फटने से दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

Tue, 23 Sep 2025 12:52:56 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में जल संकट गहरा गया है। जीटी रोड के उत्तर पटरी की ओर बिछी जल निगम की पाइपलाइन फट जाने के कारण बीते दो दिनों से गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। बताया जा रहा है कि यह घटना सड़क किनारे चल रहे निजी निर्माण कार्य के दौरान हुई। हालांकि, पाइपलाइन फटने के बाद न तो जल निगम की ओर से मरम्मत की गई और न ही निर्माण कराने वाले निजी पक्ष ने समस्या को ठीक कराया। इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव में नलों का पानी सूख जाने के बाद लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। दूर-दराज के हैंडपंप और समरसेबल से पानी लाने के लिए ग्रामीण दिनभर मेहनत कर रहे हैं। कोई रिक्शा पर, तो कोई ट्रॉली और टेंपो पर गैलन और डिब्बे भरकर पानी ढो रहा है। महिलाओं और बच्चों को घर का कामकाज और पीने के लिए पानी जुटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि पानी भरने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

यह पहला मौका नहीं है जब गौर और आसपास के गांवों में जल संकट उत्पन्न हुआ है। कुछ महीने पहले भी मिर्जामुराद जल निगम के मोटर में खराबी आने के कारण करीब पांच दिनों तक सप्लाई बाधित रही थी। अब दोबारा पाइप फटने के कारण ग्रामीण उसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर महीने किसी न किसी कारण से पानी की सप्लाई रुक जाती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समय पर कार्रवाई नहीं करते।

ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल समाधान की मांग की है। क्षेत्रीय नागरिक अखिलेश गुप्ता, उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजित यादव, नंदलाल श्रीवास्तव और विनोद सोनकर सहित अन्य लोगों ने कहा कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है और जल निगम को इसे प्राथमिकता से हल करना चाहिए। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल