वाराणसी: महिला से दुष्कर्म के प्रयास मामले में ग्राम प्रधान सहित चार पर मुकदमा

वाराणसी के जंसा में ग्राम प्रधान पर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

Wed, 17 Sep 2025 11:49:41 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर पूरे घटनाक्रम का विवरण बताया, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

मामले के अनुसार, सितंबर 2024 में गांव के प्रधान बेचू चौहान उर्फ नेपाली ने महिला को आवास योजना दिलाने का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया। आरोप है कि वहां उन्होंने अश्लील हरकतें कीं और महिला के कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। महिला किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर पहुंची और पति को घटना की जानकारी दी। जब पति ने शिकायत करने की कोशिश की तो आरोपी परिवार की महिला समेत तीन लोगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का कहना है कि इसके कुछ दिन बाद जब वह गांव के ट्यूबवेल की ओर जा रही थीं, तब आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसे जमीन पर पटककर अश्लील हरकतें की गईं। घटना से डरी और सहमी महिला ने थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जनसा पुलिस ने पहले मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद पीड़िता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम वाराणसी की अदालत में शिकायत दर्ज कराई। न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान बेचू चौहान उर्फ नेपाली, शैलेश चौहान, राम सिंह उर्फ पनारु और कौशल्या देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत के निर्देश पर जंसा पुलिस ने अब चारों आरोपियों पर दुष्कर्म का प्रयास और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल कानून व्यवस्था से जुड़ा नहीं है बल्कि गांव की सामाजिक संरचना और दबंगई का भी हिस्सा है। पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और ग्रामीणों की निगाह अब पुलिस की जांच पर टिकी हुई है। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तफ्तीश निष्पक्ष होगी और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी