वाराणसी में हिंदू संगठनों ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा की मांग की, दी चेतावनी

वाराणसी में हिंदू संगठनों ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में हनुमान चालीसा बजाने की अनुमति मांगी, प्रशासन को चेतावनी दी।

Wed, 08 Oct 2025 11:12:52 - By : Garima Mishra

वाराणसी के कंपनी बाग में मंगलवार को हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की कि यदि मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान की अनुमति दी गई है, तो हिंदू समाज को भी अपने घरों में दिन में पांच बार लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का अधिकार मिलना चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटवाए, तो हिंदू संगठन स्वयं कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। उनका कहना था कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को लेकर प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है, जिससे समाज में असंतोष बढ़ रहा है।

कंपनी बाग में जुटे लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की। कई लोगों के हाथों में "I LOVE YOGI" और "बुलडोजर बाबा" लिखे हुए पोस्टर थे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुधीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जब मस्जिदों में दिन में पांच बार अजान के लिए लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं, तो हिंदू समाज भी अपने आराध्य के नाम का जाप करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा गया है और उन्होंने जल्द ही पूरे प्रदेश में अभियान चलाने की घोषणा की है।

सुधीर सिंह ने कहा कि यह आंदोलन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि धार्मिक समानता की मांग के लिए है। उनका कहना था कि अगर प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्य नहीं करेगा, तो हिंदू संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

हनुमान सिंह, जो इस कार्यक्रम में शामिल थे, ने कहा कि काशी में लगातार धार्मिक असहिष्णुता दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज हमेशा दूसरे धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन श्रीराम और हनुमान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को पूरी तरह से हटाया जाए, ताकि सामाजिक सद्भाव बना रहे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और पाठ को रुकवाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुजारी संजय प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इस घटना के बाद से वाराणसी में माहौल थोड़ा तनावपूर्ण बना हुआ है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से स्पष्ट कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के विवाद न हों और धार्मिक सौहार्द कायम रहे।

वाराणसी: भिखारीपुर-अखरी मार्ग गड्ढों से बेहाल, राहगीर प्रतिदिन हो रहे चोटिल

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मार्ग होगा 14 मीटर चौड़ा, जाम से मिलेगी मुक्ति

आजमगढ़ के युवक ने दिल्ली में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

भदोही: बनी दुनिया की सबसे बड़ी कालीन, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, मतदाताओं को अनिवार्य रूप से भरना होगा गणना फॉर्म