वाराणसी के निजी अस्पताल पर तुर्कमेनिस्तान नागरिक से ठगी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी के एक निजी अस्पताल पर तुर्कमेनिस्तान नागरिक ने रोबोटिक सर्जरी के नाम पर 11 लाख ठगने का आरोप लगाया है, पुलिस जांच कर रही है।

Sat, 11 Oct 2025 13:30:00 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के चितईपुर स्थित एक निजी अस्पताल पर तुर्कमेनिस्तान के नागरिक मुहम्मेतगुली अन्नागुलीयेव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार अस्पताल प्रशासन ने उनके घायल हाथ की अंगुली की रोबोटिक सर्जरी के नाम पर कुल 11.35 लाख रुपये वसूल किए, लेकिन न तो वादा की गई सर्जरी की गई और न ही कोई स्पष्ट बिल उपलब्ध कराया गया। पीड़ित ने इस कथित धोखाधड़ी की शिकायत सीधे पुलिस आयुक्त से की है, और मंडुवाडीह थाना इस मामले की जांच में जुटा हुआ है।

मुहम्मेतगुली अन्नागुलीयेव के अनुसार, 20 मार्च 2025 को सूर्या प्रकाश नारायण नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया और खुद को अस्पताल का प्रतिनिधि बताया। सूर्या ने उन्हें उनके बाएं हाथ की घायल अंगुली के लिए अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी का भरोसा दिलाया। इस भरोसे पर अन्नागुलीयेव ने 20,000 अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किए, जिसमें से 2,000 डॉलर यात्रा से संबंधित सेवाओं के लिए लिए गए।

हालांकि, भारतीय वीजा मिलने के बाद अन्नागुलीयेव जब 29 मई 2025 को वाराणसी पहुंचे, तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बताया कि अब उनकी अंगुली पर रोबोटिक सर्जरी संभव नहीं है। इसके बजाय कोई अन्य सामान्य सर्जरी कर दी गई। उन्होंने बार-बार अनुरोध किया कि उन्हें उपचार और खर्च का अंतिम बिल दिया जाए, लेकिन कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।

अन्नागुलीयेव के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान लौटने के बाद उन्हें पता चला कि अस्पताल प्रशासन ने बिना उनकी जानकारी और सहमति के कुल 6,35,400 रुपये सूर्या प्रकाश नारायण के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 5,00,000 रुपये नकद लिए। इसके अलावा 70,600 रुपये की टीडीएस राशि भी काटी गई। कुल मिलाकर 11.35 लाख रुपये की राशि उनसे वसूली गई, जिससे पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि सूर्या नारायण अब किसी भी बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने वादा किया था कि शेष धनराशि 18 सितंबर 2025 तक लौटाई जाएगी, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। ठगी का संदेह होने पर अन्नागुलीयेव फिर वाराणसी आए, लेकिन वहां भी सूर्या नारायण नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई।

मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और दस्तावेजों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। विदेशी नागरिक ने सभी आवश्यक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और यदि जांच में आरोप सही पाए गए, तो संबंधित अस्पताल और व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी