वाराणसी: रामनगर/पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गौ तस्कर मोहम्मद लादेन गिरफ्तार

रामनगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद लादेन को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया, लादेन 26 जून 2025 को भंडाफोड़ किए गए तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

Wed, 09 Jul 2025 21:41:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में आज बुधवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद लादेन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लादेन घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि लादेन एक कुख्यात अंतरराज्यीय तस्कर है, जो लंबे समय से तस्करी के संगठित नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा रहा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि यह कार्रवाई एक लंबे समय से चल रही जांच का परिणाम है। दरअसल, 26 जून 2025 को पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें मोहम्मद लादेन का नाम प्रमुखता से सामने आया था। तभी से उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए थे। बुधवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि लादेन रामनगर क्षेत्र से होकर हाईवे की ओर भाग रहा है। सूचना मिलते ही थाना रामनगर की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी।

पुलिस को देखते ही लादेन ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली लादेन के पैर में लगी। घायल होने के बाद लादेन मौके पर ही गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। लादेन से पूछताछ शुरू कर दी गई है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी तस्करी के नेटवर्क की परतें भी जल्द खुलेंगी।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम तैनात थी, जिसमें उप निरीक्षक आदित्य कुमार राय (चौकी प्रभारी भीटी), उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह (चौकी प्रभारी कस्बा रामनगर), उप निरीक्षक अनिल राजपूत, उप निरीक्षक अमित शर्मा, उप निरीक्षक पंकज कुमार मिश्र, हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, राकेश कुमार, रविन्द्र सिंह और कॉन्स्टेबल मंजेश यादव, सर्वेश कुमार, श्रीकांत वर्मा तथा शैलेन्द्र सिंह भी शामिल रहे।

पुलिस की इस सफल कार्रवाई के बाद रामनगर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए यह एक बड़ा कदम है और लादेन जैसे अपराधी की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क की कमर टूटती नजर आ रही है। पुलिस अब लादेन से विस्तृत पूछताछ के जरिए उसके संपर्कों, सहयोगियों और तस्करी में इस्तेमाल हो रहे माध्यमों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है, ताकि इस जाल को जड़ से खत्म किया जा सके।

उर्फी जावेद: लखनऊ से मुंबई तक का सफर, विवादों से आगे फैशन की नई परिभाषा

लखनऊ: इंदिरा नगर में AC सर्विस के बहाने घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला व लूटपाट

वाराणसी: रामनगर/पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गौ तस्कर मोहम्मद लादेन गिरफ्तार

वाराणसी: माँ के आंचल सी छांव, रामनगर में वृक्षारोपण को मिली नई पहचान

गाजीपुर : जंगीपुर पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार की तलाशी जारी