वाराणसी में रंग आधारित पार्किंग व्यवस्था शुरू, लंका चौराहा पर 100 मीटर क्षेत्र पार्किंग मुक्त

वाराणसी में यातायात सुव्यवस्थित करने के लिए रंग आधारित पार्किंग व्यवस्था शुरू की गई है, लंका चौराहा पर 100 मीटर क्षेत्र पार्किंग मुक्त होगा।

Sun, 30 Nov 2025 11:41:47 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। शहर में दोपहिया और चार पहिया वाहन स्टैंड अब रंगों के आधार पर पहचाने जाएंगे ताकि लोगों को पार्किंग स्थल ढूंढने में आसानी हो और मुख्य चौराहों पर अव्यवस्थित पार्किंग से राहत मिल सके। इस व्यवस्था की शुरुआत लंका चौराहे से की जाएगी जहां अगले दो से तीन दिनों में रंग आधारित पार्किंग व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसके बाद यह प्रणाली सिगरा, कचहरी और अन्य घनी यातायात वाले क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी। इसी के साथ लंका चौराहे के सौ मीटर के दायरे को पूरी तरह पार्किंग मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है ताकि वहां लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके।

शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया और यातायात की मौजूदा स्थिति का आकलन किया। नगर निगम के सहयोग से तैयार की जा रही नई पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उन्होंने कई अहम निर्णय लिये। कमिश्नर का कहना है कि लंका चौराहा और मंडुवाडीह क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया गया और मिलता है कि अवैध पार्किंग और अनियोजित यू टर्न व्यवस्था के कारण जाम की स्थिति बार बार बनती है। इसलिए लंका चौराहा के आसपास का पूरा सौ मीटर क्षेत्र पार्किंग फ्री रखा जाएगा और इसके पास दो अलग कलर्ड पार्किंग स्टैंड बनाए जाएंगे जिनमें एक चार पहिया वाहनों के लिए और एक दोपहिया वाहनों के लिए होगा। यदि इस निर्धारित व्यवस्था के बाहर वाहन खड़े मिले तो यातायात पुलिस उन वाहनों को क्रेन से हटाकर चालान करेगी।

मंडुवाडीह चौराहे पर ट्रैफिक सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब तक उस क्षेत्र में जाम से बचने के लिए यू टर्न व्यवस्था लागू थी, लेकिन चौड़ीकरण के बाद वहां ट्रैफिक लाइट और बूथ स्थापित किए जाएंगे और इसके बाद यू टर्न व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। दोपहिया वाहनों के लिए यू टर्न की दूरी पांच सौ मीटर से घटाकर सौ मीटर कर दी जाएगी ताकि वाहनों की आवाजाही आसान हो और सड़क पर अनावश्यक भीड़ न बने। इसके साथ ही शहर के इक्कीस प्रमुख चौराहों पर तीन दिनों के भीतर जेब्रा लाइनें बनाई जाएंगी ताकि पैदल यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिल सके और यातायात नियंत्रित हो सके।

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण मार्गों पर अवैध पार्किंग, सड़क किनारे खड़े वाहन, ठेले और अतिक्रमण की तत्काल पहचान कर उन्हें हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर बिना अनुमति पार्किंग या सड़क पर माल चढ़ाने और उतारने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही स्कूली वाहन, सार्वजनिक परिवहन, ई रिक्शा, टेंपो और ऑटो के रूट और परमिट के कड़ाई से अनुपालन की निगरानी करने को कहा गया। शहर में स्टंट, हाई स्पीड ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हार्न और ओवरस्पीडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी जारी हुए ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

यातायात पुलिस और नगर निगम का मानना है कि यह नई पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक सुधार के कदम न केवल शहर की सुंदरता और व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे, बल्कि रोजाना हजारों यात्रियों को राहत भी देंगे। इस योजना के लागू होने के बाद शहर के कई व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक प्रवाह पहले से अधिक सुचारु होने की उम्मीद है।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल