Tue, 11 Nov 2025 11:08:10 - By : Garima Mishra
वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार भदोही जिले के चौरी गांव निवासी राजेंद्र मोदनवाल सब्जी खरीदने मंडी आए थे और अपनी बाइक मंडी के पास खड़ी कर दी थी। कुछ ही क्षणों में बाइक से अचानक धुआं उठने लगा और आग फैल गई, जिससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत बाल्टी और ड्रमों में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग दस मिनट की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। सौभाग्य रहा कि आग अन्य खड़ी बाइकों या मंडी की दुकानों तक नहीं फैल पाई, अन्यथा बड़ी क्षति हो सकती थी।
घटना की सूचना मिलने पर कपसेठी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाइक के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद मंडी में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है और बाजार पूरी तरह नियंत्रण में है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन खड़ी करते समय सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।