वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

वाराणसी के कपसेठी में बाइक फिसलने से दो युवक घायल हुए, एक की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहाँ उसका इलाज जारी है।

Fri, 12 Sep 2025 14:26:47 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे ने दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शिवदासपुर गांव के पास शाम करीब 7 बजे हुई, जब भदोही जिले के दो युवक बाइक से कपसेठी की ओर जा रहे थे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और दोनों सवार घायल हो गए।

घायलों की पहचान भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के मईहरदो पट्टी निवासी शेखर गुप्ता और कालीचरण यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शेखर गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय दोनों युवक नशे की हालत में थे। इसी वजह से वे बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी