वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू, यात्रियों में भारी उत्साह दिखा

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू, पहले ही दिन यात्रियों में दिखा भारी उत्साह, 126 टिकट बुक।

Tue, 11 Nov 2025 10:38:03 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होते ही यात्रियों में उत्साह देखने को मिला। पहले ही दिन इस नई ट्रेन में यात्रा के लिए 126 लोगों ने टिकट आरक्षित कराए। इनमें चेयरकार श्रेणी में 103 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 23 सीटें बुक हुई हैं। रविवार रात से जैसे ही टिकट बुकिंग शुरू हुई, यात्रियों ने तुरंत सीटें सुरक्षित कर लीं। रेलवे ने खजुराहो तक चेयरकार का किराया 1400 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का 2470 रुपये निर्धारित किया है।

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का आधिकारिक संचालन मंगलवार से शुरू हुआ। यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बनारस स्टेशन से रवाना होगी और मार्ग में विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा स्टेशनों पर ठहरेगी। चेयरकार श्रेणी में उपलब्ध 478 सीटों में से 103 बुक हुईं, जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 52 सीटों में से 23 यात्रियों ने आरक्षण कराया। शुरुआती दिनों में ही यात्रियों का उत्साह यह दर्शाता है कि यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों दोनों के लिए उपयोगी साबित होगी।

आयुष और खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने इस ट्रेन को तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन भगवान शिव की नगरी काशी को भगवान श्रीराम के वनवास स्थल चित्रकूट से जोड़ती है। इस यात्रा के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और पर्यटन को नई दिशा देगी।

बनारस रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीआरएम आशीष जैन ने सोमवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए टीमवर्क ने उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है, जिसकी सराहना स्वयं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने भी की है।

यात्रियों में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। कई लोगों ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं और तेज गति के कारण यह ट्रेन यात्रा को न केवल आरामदायक बल्कि समयबद्ध भी बनाएगी। बनारस और खजुराहो दोनों ही धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हैं, इसलिए यह ट्रेन हजारों यात्रियों के लिए सुविधाजनक विकल्प साबित होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है और आने वाले दिनों में बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद है।

दिल्ली धमाके के बाद पश्चिमी यूपी पर खुफिया एजेंसियों की नजर, बढ़ रही आतंकी गतिविधियां

वाराणसी: कपसेठी में बिना पंजीकरण के संचालित फर्जी अस्पताल मीडिया की खबर के बाद बंद

दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रयागराज में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हाई अलर्ट जारी

वाराणसी में नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, हजारों लीटर तेल जब्त

वाराणसी में विधवा महिला से 15 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा