Wed, 17 Sep 2025 14:56:15 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार का मंगलवार को स्थानांतरण हो गया। उनकी नई तैनाती अब रोहनिया थाना क्षेत्र की गंगापुर चौकी में की गई है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और अधीनस्थ कर्मचारियों ने उन्हें भावुक विदाई दी।
कोटवां चौकी में पवन कुमार का कार्यकाल शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए याद किया जाएगा। उनकी कार्यशैली और सहज स्वभाव ने उन्हें क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था। विदाई समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और अंगवस्त्र भेंट किए गए।
अपने संबोधन में पवन कुमार ने कहा कि स्थानांतरण पुलिस सेवा का स्वाभाविक हिस्सा है और हर अधिकारी को इसे स्वीकार करना होता है। उन्होंने बताया कि कोटवां क्षेत्र की जनता का सहयोग उन्हें हमेशा मिला और इसी सहयोग की वजह से वे अपने कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के लिए जनता का विश्वास और समर्थन ही सबसे बड़ी प्रेरणा होती है।
कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने चौकी प्रभारी की कार्यशैली की खुलकर सराहना की। उनका कहना था कि पवन कुमार ने अपने कार्यकाल में निष्पक्षता और ईमानदारी से जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उन्होंने बताया कि उनकी कार्यप्रणाली से पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बना।
समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं और गंगापुर चौकी में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्साह व्यक्त किया। इस मौके पर अधीनस्थ कर्मचारियों ने भी उन्हें भावुक विदाई दी और उनके मार्गदर्शन में काम करने के अनुभव साझा किए।
भावुक पलों के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ और पूरे वातावरण में आपसी सहयोग और सद्भाव का संदेश गूंजता रहा।