Wed, 29 Oct 2025 13:02:28 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के मोगलावीर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला किया गया, जिसमें एक वृद्ध महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, विवाद उस समय हुआ जब एक पक्ष बाउंड्री दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। दूसरे पक्ष ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में श्याम प्यारी देवी, दिया देवी, शैलेंद्र और प्रभुनाथ को गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
घटना के कुछ ही समय बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सूचना पाकर मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर भेजा। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पक्ष के संजीव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पन्नालाल, गोविंदा, मनीष, गौतम, सत्यम और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना के बाद से भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे में न आएं और विवादों को कानून के दायरे में सुलझाएं।