Fri, 04 Jul 2025 14:14:12 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नुआंव पुल के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लूटी गई पिकअप गाड़ी बरामद की, जिसमें 120 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर लदी हुई थी। जब्त की गई शराब और बीयर की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त ने लंका पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रजवारा निवासी अरबाज अंसारी और चंदन कुमार साहनी के रूप में हुई है। पुलिस को पहले से ही इनपुट मिला था कि बिहार से लूटी गई एक पिकअप वाहन के जरिए वाराणसी होते हुए अवैध शराब की खेप तस्करी के लिए भेजी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर लंका थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने इलाके में घेराबंदी की और नुआंव पुल के पास से संदिग्ध वाहन को रोका।
पुलिस जांच के दौरान पिकअप से 50 पेटी अंग्रेजी शराब और 70 पेटी बीयर बरामद की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरामद पिकअप कुछ समय पहले बिहार के गया जिले के खिज्जर सराय थाने से लूटी गई थी। वहां इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि गाड़ी लूट की है। उन्होंने बताया कि उन्हें केवल वाहन को राजातालाब से लेकर मिर्जापुर के नारायणपुर, अदलहाट मार्ग होते हुए तय स्थान तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था, जहां से अन्य लोग गाड़ी को आगे बिहार ले जाते।
लंका थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल फोन से मिले नंबरों के आधार पर अन्य शामिल व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुद को महज “कोरियर” या वाहक बताया है, जो तय रूट के अनुसार गाड़ी पहुंचाने का काम कर रहे थे। हालांकि, पुलिस इस तस्करी रैकेट में उनकी भूमिका और संलिप्तता की गहराई से जांच कर रही है।
लंका पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, बल्कि यह भी संकेत मिला है कि अवैध शराब कारोबार में लूटी गई गाड़ियों का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई कर रही है।