Thu, 01 Jan 2026 22:46:43 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र काशी में मनबढ़ उपद्रवियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी बुधवार की देर रात लंका थाना क्षेत्र में देखने को मिली। शराब के नशे में धुत होकर डीजे की धुन पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को टोकना और नियम-कानून का पाठ पढ़ाना पुलिस विभाग के ही एक एलआईयू (LIU) हेड कांस्टेबल को भारी पड़ गया। कानून के रखवाले को ही निशाना बनाते हुए करीब एक दर्जन उपद्रवियों ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, और घायल जवान का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
घटना लंका थाना क्षेत्र के शिवराज नगर कॉलोनी मोड़ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) में तैनात हेड कांस्टेबल रणधीर गुप्ता, जिनके पास लंका क्षेत्र की जिम्मेदारी है, बुधवार रात अपनी ड्यूटी और क्षेत्र भ्रमण समाप्त कर अपने आवास की ओर लौट रहे थे। घड़ी की सुई रात के 11 बजा रही थी, जब शिवराज नगर कॉलोनी के मोड़ पर उन्होंने देखा कि 10 से 12 की संख्या में युवक डीजे बजाकर तेज आवाज में हुड़दंग मचा रहे हैं। रिहायशी इलाका होने और रात अधिक होने के कारण हेड कांस्टेबल रणधीर गुप्ता ने एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी और नागरिक होने के नाते उन युवकों को रोका और शोरगुल बंद करने की नसीहत दी।
नशे में चूर युवकों को खाकी की यह नसीहत रास नहीं आई। टोकने पर युवक उग्र हो गए और उन्होंने तत्काल गाली-गलौज शुरू कर दी। जब हेड कांस्टेबल ने इसका विरोध किया और उन्हें कानून का हवाला दिया, तो युवकों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि वे सामूहिक रूप से उन पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवियों ने रणधीर गुप्ता को लात-घूंसों से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्दीधारी के साथ हुई इस बदसलूकी और मारपीट ने कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दी है।
सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस फोर्स आनन-फानन में मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल हो सकते थे। पुलिस ने तत्काल घायल हेड कांस्टेबल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया, जहां उनका उपचार जारी है। इस मामले में लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने स्पष्ट किया है कि पुलिस इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।