वाराणसी लोहता में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से बबलू नामक व्यक्ति की मौत हो गई, वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था।

Wed, 26 Nov 2025 13:25:27 - By : Palak Yadav

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई जब बनकट फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर आए व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगलपुर निवासी बबलू के रूप में हुई है। घटना दोपहर करीब बारह बजे सामने आई जब स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास क्षत विक्षत अवस्था में पड़े एक व्यक्ति को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर लोहता पुलिस और अकेलावन चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि बबलू सुबह लगभग दस बजे घर से निकला था और वह पिछले कुछ समय से पारिवारिक उलझनों और मानसिक दबाव से गुजर रहा था। परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह इन परिस्थितियों को लेकर काफी चिंतित रहता था और कई बार अपनी परेशानियों का जिक्र भी करता था। पुलिस के अनुसार बबलू शारीरिक रूप से कमजोर था और उसे चलने में दिक्कत होती थी, जिससे वह सामान्य रूप से ज्यादा असहाय महसूस करता था। घटनास्थल की जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि बबलू रेल की पटरियों के बीच लेट गया था और उसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर को जब कुछ लोग फाटक के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें रेलवे ट्रैक पर शव दिखाई दिया। उस समय ट्रेन गुजर चुकी थी और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने क्षेत्र को सुरक्षित किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर यह माना है कि मामला आत्महत्या से संबंधित प्रतीत होता है, हालांकि सभी बिंदुओं की जांच जारी है।

अकेलावन चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई कि व्यक्ति लंबे समय से पारिवारिक तनाव का सामना कर रहा था और मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान था। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार से विस्तृत बातचीत कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि किन परिस्थितियों ने उसे इस कदम तक पहुंचाया। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति को नजरअंदाज न किया जाए।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में परिवार और समाज मिलकर समय रहते भावनात्मक और मानसिक समर्थन दें क्योंकि कई बार ऐसी सहायता किसी बड़ी अनहोनी को टाल सकती है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग यह बात स्वीकार कर रहे हैं कि मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद अक्सर लोगों को अत्यधिक परेशान कर देते हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की परिस्थितियां और स्पष्ट होंगी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल