Fri, 19 Dec 2025 12:49:11 - By : Palak Yadav
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित सरायनंदन इलाके से एक बेहद दुखद और संवेदनशील घटना सामने आई है, जहां मोबाइल फोन को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद एक किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। सरायनंदन निवासी दीपू यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी यादव ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और मोहल्ले में गहरा शोक का माहौल है।
परिजनों के अनुसार सोनाक्षी मोबाइल देखने की जिद कर रही थी। उसकी मां ने पढ़ाई और दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए उसे मोबाइल देखने से मना किया। जब किशोरी नहीं मानी तो मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और दोबारा देने से इनकार कर दिया। इस बात से सोनाक्षी नाराज हो गई और गुस्से में आकर खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर से आवाज देने पर भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, जहां सोनाक्षी दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकी मिली।
परिजन तुरंत उसे नीचे उतार कर आनन फानन में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर भेलूपुर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद की अहमियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी सी बात ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और यह हादसा सभी के लिए गहरी सीख है।