वाराणसी: नाबालिग से जीजा और चाचा ने किया रेप, 5 माह की गर्भवती होने पर खुला राज

वाराणसी में नाबालिग से जीजा व चाचा ने किया दुष्कर्म, 5 माह की गर्भवती होने पर मामले का खुलासा, दोनों गिरफ्तार।

Sun, 19 Oct 2025 11:58:25 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ लंबे समय से रेप करने के आरोप में उसकी जीजा और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की हालत अचानक खराब हो गई और उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि लड़की पांच महीने की गर्भवती है। इस जानकारी के बाद परिजनों ने लड़की से पूछा, तो उसने पिछले छह महीनों से हो रहे यौन उत्पीड़न की पूरी आपबीती बताई।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वे अपने काम के सिलसिले से ज्यादातर समय बाहर रहते हैं और उनकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। बेटी की हालत अचानक बिगड़ी तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां गर्भावस्था की जानकारी मिली। पिता ने बताया कि लड़की ने उन्हें बताया कि जीजा और चाचा ने लगातार उसे उत्पीड़ित किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने बताया कि बुआ की बेटी और उसका पति मई में घर आए थे। एक रात वे रुके और इस दौरान रात में पिता और जीजा ने शराब पी थी। रात में छत पर सोते समय जीजा ने उसका मुंह दबाकर उसे बलात्कार का शिकार बनाया। इसके बाद अलीनगर निवासी जीजा लगातार घर आने लगा और मौका पाकर उसे उत्पीड़ित करता रहा। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले चाचा ने भी छत पर चढ़कर उसे रेप किया। दोनों आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़िता डर के कारण चुप रही।

रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस जल्द ही इस प्रकरण की चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी और आरोपी को न्याय दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण