वाराणसी: तेज रफ्तार अर्टिगा की टक्कर से मोपेड सवार की मौत, पत्नी व नाती घायल

वाराणसी के मिर्जामुराद में तेज रफ्तार अर्टिगा ने मोपेड सवार को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और पत्नी-नाती घायल हुए।

Tue, 25 Nov 2025 13:23:09 - By : Tanishka upadhyay

वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवां कपसेठी मार्ग पर मंगलवार पूर्वान्ह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जोगियापुर गांव के पास अर्टिगा कार की तेज रफ्तार टक्कर से मोपेड सवार संतलाल यादव उर्फ कंकड़ (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी राधा देवी और आठ माह का मासूम नाती अमन गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार संतलाल अपने नाती को दवा दिलाने के लिए पत्नी के साथ मोपेड पर सवार होकर छतेरी जा रहे थे। घर से लगभग एक किमी दूर जैसे ही वे कछवां रोड पर मुड़े, कपसेठी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संतलाल सड़क पर गिरते ही दम तोड़ बैठे। हादसे के समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोट और गंभीर हो गई।

दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। एसीपी और एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है, हालांकि टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

घटना की खबर लगते ही संतलाल के घर में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के चचेरे भाई देवचंद यादव ग्रामप्रधान हैं, जिनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। पत्नी राधा देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है, जबकि मासूम अमन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

संतलाल अपने पीछे दो पुत्र दीपक और प्रदीप, तथा दो पुत्रियां बीना देवी और रेखा देवी को छोड़ गए हैं। हादसे ने पूरे गांव को दुख और सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास