वाराणसी में भीषण ठंड, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद ने बांटे कंबल, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत

वाराणसी में हाड़ कंपाती ठंड के बीच विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद विजय द्विवेदी ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल बांटकर राहत पहुंचाई, मानवता की मिसाल पेश की।

Thu, 01 Jan 2026 22:03:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे विकट मौसम में, जब साधन संपन्न लोग अपने घरों में दुबके हैं, जंगमबाड़ी वार्ड में मानवता और सेवा भाव का एक ऐसा अलौकिक दृश्य देखने को मिला, जिसने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। जंगमबाड़ी वार्ड के कर्मठ पार्षद विजय द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित भव्य कंबल वितरण शिविर में सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु उच्च गुणवत्ता वाले कंबल वितरित किए गए, जो उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं थे। इस पुनीत कार्य में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने हाथों से असहायों और बुजुर्गों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें आत्मीयता का एहसास कराया।

इस भावुक और गरिमामयी अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली और विचारधारा को परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि "भाजपा को महज एक राजनीतिक दल के ढांचे में देखना उचित नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त राजनीतिक-सामाजिक संस्था है जिसका मूल मंत्र ही 'सेवा ही संगठन' है। हमारे कार्यकर्ता राजनीति के गलियारों से ज्यादा जनसेवा के धरातल पर सक्रिय रहते हैं।" विधायक ने कड़ाके की ठंड का जिक्र करते हुए भावुक स्वर में कहा कि आज भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रकृति के इस प्रकोप और जनता जनार्दन के बीच एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा है, ताकि कोई भी गरीब ठंड से ठिठुरने को मजबूर न हो। उन्होंने इस पुनीत कार्य के सफल आयोजन और कंबलों के समुचित प्रबंधन के लिए पार्षद विजय द्विवेदी के साथ-साथ समाजसेवी राजू सिंधी, बब्बन तुलस्यानी और शशांक गौड़ के समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के आयोजक और जंगमबाड़ी वार्ड के पार्षद विजय द्विवेदी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए एक संकल्प लिया जो वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सेवा का यह यज्ञ केवल एक दिन का दिखावा नहीं है। पार्षद द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि "जब तक कड़ाके की ठंड का यह दौर जारी रहेगा, मेरे वार्ड का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहेगा। हम निरंतर कंबल वितरण का कार्य जारी रखेंगे ताकि हर असहाय को राहत मिल सके।" उनका यह कथन नेतृत्व की संवेदनशीलता और जनता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

इस अविस्मरणीय सेवा कार्य को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग भी अतुलनीय रहा। शिविर में व्यवस्था बनाए रखने और बुजुर्गों की सहायता के लिए प्रभात विश्वकर्मा, अमित पांडेय 'बबलू', आश्रय मिलकर, राजेश दूबे और दीपक गुप्ता पूरी तन्मयता से जुटे रहे। वहीं, शांतनु डे, शुभम चौरसिया, अंकित तिवारी और बाबला दा जैसे सहयोगियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को एक सामूहिक प्रयास का रूप दिया। कड़कड़ाती ठंड के बीच आयोजित यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत देने वाला रहा, बल्कि इसने समाज में आपसी सहयोग और करुणा का एक विस्तृत और सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।

वाराणसी के आईपी विजया मॉल की कैंटीन में परोसा गया सड़ा समोसा, प्रबंधन का गैर-जिम्मेदाराना जवाब

वाराणसी में खाकी पर हमला, डीजे बंद कराने पर एलआईयू हेड कांस्टेबल की पिटाई

वाराणसी: वीडीए ने ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति में रिकॉर्ड बनाने वालों को किया सम्मानित

वाराणसी में भीषण ठंड, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद ने बांटे कंबल, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत

वाराणसी: नववर्ष पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनीं समस्याएं, तय की अधिकारियों की जवाबदेही