Mon, 08 Sep 2025 17:15:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रविवार को निषाद समाज के बीच राहत सामग्री वितरित कर उनकी मदद की। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई दिनों से नाव संचालन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। इसका सीधा असर उन परिवारों पर पड़ा है, जिनकी रोज़ी-रोटी नाव चलाने और गंगा घाटों से जुड़ी गतिविधियों पर निर्भर करती है। ऐसे हालात में विधायक ने आगे बढ़कर प्रभावित परिवारों को सहायता दी।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नीतियों की ही देन है कि हर वर्ग को समय पर सहयोग मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा न रहे और हर ज़रूरतमंद तक राहत सामग्री समय पर पहुंच सके।
गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नाव संचालन पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। घाटों पर सन्नाटा पसरा है और निषाद समाज के कई परिवारों की आजीविका प्रभावित हो रही है। नाविकों का कहना है कि इस समय उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा, ऐसे में राहत सामग्री का वितरण उनके लिए बड़ी मदद साबित होगा। राहत पैकेज में खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान शामिल थे, जिन्हें पाकर प्रभावित परिवारों ने विधायक के प्रति आभार जताया।
राहत वितरण कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मौके पर विधायक ने निषाद समाज के लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे परिवारों तक भी मदद पहुंचाई जाए, जो अब तक किसी कारणवश राहत से वंचित रह गए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के दौरान गंगा में जलस्तर बढ़ना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर नाविकों और घाट पर काम करने वाले लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ता है। यही कारण है कि समय पर दी गई मदद उनके जीवन को थोड़ी राहत देती है।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर तबके तक विकास और सहयोग पहुंच रहा है। लोगों का कहना था कि पहले ऐसे हालात में परिवारों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब सरकार और जनप्रतिनिधि दोनों मिलकर उनकी हर परेशानी में साथ खड़े हैं।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव की यह पहल न सिर्फ तत्कालीन संकट को कम करने का प्रयास है, बल्कि प्रभावित परिवारों के लिए भरोसे का संदेश भी है कि सरकार और समाज दोनों उनके साथ खड़े हैं।