विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया घाटों का निरीक्षण, अस्तगामी भगवान को अर्घ्य दे रही माताओं को किया प्रणाम

वाराणसी में छठ महापर्व के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रातभर घाटों का स्टीमर से निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।

Mon, 27 Oct 2025 20:00:26 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर सोमवार की देर शाम तक वाराणसी के विभिन्न घाट श्रद्धा, विश्वास और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहे। हजारों व्रती माताएं और बहनें जब अस्तगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की विशिष्ट परंपरा में लीन थीं, उसी दौरान कैंट क्षेत्र के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव पूरी रात घाटों पर सक्रिय रहे। उन्होंने स्टीमर के माध्यम से लगातार सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए हर जरूरी बिंदु पर नज़र बनाई रखी, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी असुविधा या दुर्घटना की आशंका तक न रहे।

विधायक ने गंगा में चल रहे स्टीमर को ही अपना अस्थायी कंट्रोल-प्वाइंट बना दिया था। जहां से उन्होंने सुरक्षा, लाइफ जैकेट, फ्लड लाइट, बैरिकेडिंग, निगरानी टीम, गोताखोर, यातायात, मेडिकल सहायता, एनडीआरएफ-जल पुलिस की तैनाती और घाट-परिसर की व्यवस्था पर लगातार फॉलो-अप लिया। “पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु व्यवस्थाएं हैं। छठ जैसे महापर्व पर कोई भी तकलीफ़ में न रहे, यही हमारा संकल्प है,” विधायक श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान कहा।

स्टीमर से निरीक्षण पूरा करने के बाद विधायक ने कई घाटों पर स्वयं उतरे, पैदल भ्रमण किया और सामान्य श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का फीडबैक लिया। जनता ने जहां-जहां सुझाव दिए, उन सभी बिंदुओं पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर कार्रवाई और सुधार का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि “जनता का सुझाव ही सबसे बड़ा मार्गदर्शन होता है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि तभी सफल हैं जब जनता संतुष्ट हो।”

निरीक्षण के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ नितेश श्रीवास्तव, राजीव सिंह पटेल, कुशाग्र श्रीवास्तव, रितिक मिश्रा, सोम जी, भानु भारती सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी सक्रिय रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने घाटों पर मौजूद टीमों के साथ मिलकर व्यवस्था को मजबूती प्रदान की। इस दौरान पुलिस-प्रशासन, सफाई कर्मियों, जल पुलिस, गोताखोर दलों और स्वयंसेवी संगठनों के कार्य को विधायक ने सराहते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

विधायक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि यह पर्व केवल आस्था का ही नहीं, बल्कि संस्कृति, अनुशासन, स्वच्छता और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छठ जैसे आयोजनों को लेकर अगले वर्ष और अधिक आधुनिक, सुरक्षित, वैज्ञानिक व सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था तैयार कराई जाएगी, जिससे वाराणसी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का अनुभव और भी दिव्य व यादगार बने।

गंगा तट पर छठ व्रतियों की तपस्या, गूंजते छठ गीत, दीपों की पंक्तियां, आरती की थिरकती लौ और रात-भर व्यवस्था में जुटी टीमों की सतर्कता, इन सबने मिलकर वाराणसी में एक अविस्मरणीय, दिव्य, अनुशासित और भावनात्मक दृश्य रचा। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने घाट आने वाले समय तक इसे अपनी स्मृतियों में सहेजकर रखेंगे।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी