वाराणसी : कैंट विधायक और RPF जवान में विवाद, हाथापाई की नौबात, CO ने संभाली स्थिति

वाराणसी कैंट स्टेशन पर हंगामा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और RPF जवान में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद CO ने संभाली स्थिति।

Fri, 07 Nov 2025 23:49:25 - By : Aakash Tiwari (Mridul)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) गेस्ट हाउस तक का सफर तय किया। करीब 27 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। पूरे रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई और हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। प्रधानमंत्री मोदी का यह इस वर्ष का पांचवां और सांसद रहते हुए 53वां दौरा है।

उनके आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे रूट पर तैनाती बढ़ा दी थी ताकि भीड़ के बीच किसी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रधानमंत्री का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, रास्ते में खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा और नारों से उनका स्वागत किया।

इस बीच कैंट क्षेत्र में एक अलग स्थिति देखने को मिली। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे ताकि व्यवस्थाओं का जायजा ले सकें। उसी दौरान एक महिला कार्यकर्ता को रेलवे पुलिस ने स्टेशन के अंदर जाने से रोक दिया। विधायक ने जब यह देखा तो उन्होंने मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान से पूछा कि महिला कार्यकर्ता को जाने से क्यों रोका जा रहा है। इस पर जवान ने विधायक के सामने आकर जवाब दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जब कार्यकर्ता ही कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाएंगे तो स्वागत की तैयारी का क्या अर्थ है। उनका आरोप था कि पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार कर रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, इस दौरान विधायक और एक पुलिसकर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मामला उस वक्त का है जब शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री का काफिला बनारस स्टेशन के पास से गुजरने वाला था।

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने स्थिति संभाली और मामला शांत कराया। फिलहाल प्रशासन ने किसी तरह की बड़ी गड़बड़ी से इनकार किया है। प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय प्रवास के दौरान बरेका में ठहरने और कई कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है। उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है और पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी