वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, नाली व सड़क निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के रामपुर भीटी में ₹50.55 लाख के सड़क नाली कार्यों का लोकार्पण कर जनता को जलभराव से राहत दी।

Tue, 13 Jan 2026 20:16:13 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी/रामनगर: कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को निरंतरता प्रदान करते हुए, स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को वार्ड रामपुर और ग्रामसभा भीटी में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़ी पहल की। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करते हुए, विधायक ने कुल ₹50.55 लाख की लागत वाली तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में न केवल विकास कार्यों की नींव रखी गई, बल्कि स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों और मातृशक्ति को विशेष सम्मान देकर सामाजिक सरोकार का भी उदाहरण पेश किया गया। इन परियोजनाओं में इंटरलॉकिंग सड़क, नाली और पटरी निर्माण कार्य शामिल हैं, जिनसे हजारों स्थानीय नागरिकों को जलभराव और आवागमन की समस्याओं से निजात मिलेगी।

समारोह की शुरुआत ग्रामसभा भीटी से हुई, जहाँ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹14.52 लाख की लागत से 138 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। यह निर्माण कार्य सुनील के आवास से सोनू के आवास तक कराया गया है, जिससे इस क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सकेगा। लोकार्पण समारोह की औपचारिकताएं पूरी करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने विधि-विधान से नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण मंडल महामंत्री जितेंद पांडेय और आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मार्ग के बन जाने से बरसात के दिनों में होने वाली कीचड़ और गंदगी से स्थानीय रहवासियों को बड़ी राहत मिली है।

इसके उपरांत, विधायक का काफिला वार्ड रामपुर पहुँचा, जहाँ विकास कार्यों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए ₹27.18 लाख की लागत से बनने वाले 338 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य की आधारशिला रखी गई। यह मार्ग पारस नाथ गुप्ता के आवास से कमल कुमार वर्मा के आवास तक निर्मित किया जाएगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और बड़ों के सम्मान की एक अनूठी झलक देखने को मिली, जब भूमि पूजन का कार्य स्वयं विधायक ने न करके वहां की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती वीजा देवी के कर-कमलों से संपन्न कराया। इस अवसर पर पार्षद लल्लन सोनकर ने नारियल फोड़ा, और शिलापट्ट का अनावरण महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता व पूर्व सभासद अशोक जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

वार्ड रामपुर में ही विकास के तीसरे चरण के तहत, विधायक ने गजेंद्र सिंह के आवास से जीतेन्द्र पांडेय के आवास तक नाली, पटरी और इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। ₹8.85 लाख की लागत से होने वाले इस 65 मीटर लंबे निर्माण कार्य से जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। यहाँ भी परम्परा का निर्वहन करते हुए शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक श्रीमती बेबी देवी द्वारा कराया गया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण राजकुमार सिंह एवं रितेश राय ने संयुक्त रूप से किया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ देकर और माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।

इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और भाजपा पदाधिकारियों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, अमित राय, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल गौतम, संजय सोनकर, संतोष द्विवेदी, शिवांग सिन्हा, पप्पू झा, रामजन्म चौहान, ओमप्रकाश यादव, राजेन्द्र शंकर सिंह पटेल, जंगबहादुर सिंह, नीरज गुप्ता, हंसराज यादव, मंजू यादव, बबिता राय, राहुल मिश्रा, विनोद शर्मा, विपिन ओझा, गौरव चोपड़ा, हिमांशु सिंह, संदीप यादव, चंदन, रामप्यारे, विनय शर्मा, अंकित राय, पुन्नू लाल, काशीनाथ कटारिया और गोविंद मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्र में हो रहे इन विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

वाराणसी: पूर्व सैनिकों के सम्मान पर रार, स्टेशन हेडक्वार्टर पर पक्षपात का आरोप

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, नाली व सड़क निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में जर्जर बिजली तारों के खिलाफ सपा का उग्र प्रदर्शन, एसडीओ ने दिया आश्वासन

आईआईटी बीएचयू ने स्टार्टअप सीड फंड समारोह में आठ स्टार्टअप्स को करोड़ों की फंडिंग दी

केंद्रीय बजट से पहले घाटे का बजट चर्चा में, जानें इसके नफा-नुकसान