वाराणसी: छात्रा की बेरहमी से हत्या, हाईवे किनारे ढाबे के कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी के मिर्जामुराद में एक 22 वर्षीय एमएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई, छात्रा का शव नेशनल हाईवे के किनारे एक ढाबे के कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Wed, 02 Jul 2025 22:19:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मिर्जामुराद/नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक ढाबे के कमरे में एमएससी की 22 वर्षीय छात्रा की गला रेतकर हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मेहंदीगंज निवासी अलका बिंद के रूप में हुई है, जो खोचवा स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार सुबह कॉलेज के लिए निकली अलका की लाश कुछ घंटों बाद रुपापुर क्षेत्र में स्थित ढाबे के कमरे में मिली, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। साथ ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रमोद पांडेय, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीमों ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल की पुत्री अदिति पटेल भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति की जानकारी ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलका बिंद बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी। उसने परिजनों को बताया था कि उसका पेपर है। लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं लौटी और मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा, तो उसके परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन के दौरान जब परिवारजन कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि कॉलेज में उस दिन कोई परीक्षा निर्धारित ही नहीं थी। इससे चिंतित परिजनों ने तत्काल मिर्जामुराद थाने में सूचना दी।

उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक ढाबे के कमरे में एक युवती का शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त अलका बिंद के रूप में हुई। शव बेड पर पड़ा हुआ था और गला धारदार हथियार से रेता गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले किसी तरह की जोर-जबरदस्ती हुई और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। ढाबा मालिक ने कमरे से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद इस वीभत्स घटना का खुलासा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी की लाश देखकर बेसुध हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अलका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और परिवार की उम्मीदों का केंद्र थी। उसका यूं अचानक और रहस्यमयी हालात में मारा जाना परिवार पर वज्रपात से कम नहीं है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस प्रेम-प्रसंग, शोषण या बदले की भावना जैसे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

इस दिल दहला देने वाली वारदात ने जिले भर को हिला कर रख दिया है। एक ओर जहां पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बन चुका है, वहीं दूसरी ओर आमजन में भी भय और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

वाराणसी: स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन, दो सुपरवाइजर हुए सस्पेंड

वाराणसी पुलिस पर उठे सवाल, इंस्पेक्टर ने वकीलों को कहा कुत्ता? वीडियो हुआ वायरल

वाराणसी : पुलिस आयुक्त कार्यालय में भिड़ंत, वकीलों का आरोप एडीसीपी ने की अभद्रता

वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन

वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन