वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।

Fri, 26 Dec 2025 14:08:19 - By : Aakash Tiwari (Mridul)

पूर्वांचल में घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर लगातार बना हुआ है। इसी क्रम में वाराणसी से मुंबई जाने वाला SpiceJet का विमान एसजी 330 गुरुवार सुबह उड़ान नहीं भर सका और उसे सुरक्षा कारणों से वापस एप्रन पर लाना पड़ा। यह घटना सुबह करीब 7:45 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हुई जब विमान रनवे तक पहुंच चुका था लेकिन कम दृश्यता के कारण टेक ऑफ की अनुमति नहीं मिल सकी। हालात को देखते हुए विमान को ग्राउंड कर दिया गया।

विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को आसपास के होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। बताया गया कि यह विमान इससे पहले एसजी 329 के रूप में Mumbai से वाराणसी पहुंचा था और वहीं से एसजी 330 के रूप में वापसी की तैयारी थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को भी इसी विमान की उड़ान मौसम खराब होने के कारण निरस्त करनी पड़ी थी।

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम अनुकूल न होने की स्थिति में उड़ान को रोकना आवश्यक होता है और ऐसे निर्णय यात्रियों के हित में लिए जाते हैं। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौसम सामान्य होते ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है।

लगातार घने कोहरे के कारण वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि मौसम की स्थिति विमानन संचालन पर कितना गहरा असर डालती है और ऐसे समय में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल