Sat, 02 Aug 2025 09:34:46 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के पिता डॉ. रामेन्द्र प्रताप वर्मा (64) का बुधवार की देर रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार ही नहीं, बल्कि नगर निगम सहित प्रशासनिक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई।
डॉ. रामेन्द्र प्रताप वर्मा चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत्त थे। अपने सेवाकाल में उन्होंने समाज की सेवा के प्रति जो समर्पण दिखाया, उसके लिए वे चिकित्सा जगत में एक सम्मानित नाम रहे। निधन के बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक जिले अयोध्या ले जाया गया, जहां बैकुंठधाम में पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे और वर्तमान में वाराणसी नगर आयुक्त पद पर तैनात अक्षत वर्मा ने दी। छोटे पुत्र अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर निगम कार्यालय में शोक का माहौल छा गया। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर के साथ निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और नगर आयुक्त के प्रति संवेदना प्रकट की गई।
महापौर ने इस दुखद अवसर पर कहा कि डॉ. वर्मा न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी थे, जिन्होंने अपने जीवन में सेवा और सादगी को प्राथमिकता दी। नगर निगम परिवार नगर आयुक्त के दुख में बराबर का सहभागी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के सहयोगियों और अन्य अधिकारियों ने भी उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल देने की कामना की।
डॉ. वर्मा के निधन से एक सादा लेकिन सेवा-भाव से ओतप्रोत जीवन का अवसान हुआ है, जिसकी कमी उनके परिवार और समाज लंबे समय तक महसूस करेगा।