वाराणसी: नवरात्रि, दशहरा पर मूर्ति विसर्जन हेतु नगर निगम की विशेष तैयारी, 12 कुंड चिन्हित

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि, दशहरा पर मूर्ति विसर्जन व धार्मिक आयोजन हेतु 12 कुंड चिन्हित कर विशेष तैयारी की, अधिकारी तैनात।

Tue, 23 Sep 2025 21:31:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: नवरात्रि और दशहरे के अवसर पर मूर्ति विसर्जन और धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए नगर निगम वाराणसी ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए आठों जोनों में अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि विसर्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

नगर निगम ने शहर भर में कुल 12 तालाबों और कुण्डों को मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित किया है। इनमें रामनगर जोन का बलुआघाट, वरुणापार जोन का खड़गपुर तालाब (गनेशपुर), ऋषि मांडवी जोन का रेवागीर पोखरा और विश्व सुंदरी पुल, भेलूपुर जोन का विश्व सुंदरी पुल, जलकल परिसर और चितईपुर कुण्ड, आदमपुर जोन का धनेसरा तालाब, मछोदरी पार्क कुण्ड और डोमरी पुल, दशाश्वमेध जोन का लक्ष्मीकुण्ड, कोतवाली जोन का मंदाकिनी कुण्ड और कंपनी गार्डेन, तथा सारनाथ जोन का मवैया पोखरा और पुराना आरटीओ तिराहा शामिल हैं। इन सभी स्थलों पर क्षेत्रीय सहायक अभियंता, अवर अभियंता और राजस्व निरीक्षकों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवदुर्गा मंदिरों के लिए भी बनाए गए विशेष प्रबंध
नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि नौ दुर्गा मंदिरों, माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री के आसपास साफ-सफाई और जनसुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके तहत उत्कृष्ट सफाई अभियान, कीटनाशक छिड़काव, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और सीवर समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी गई है। जहां जरूरत होगी, वहां सड़कों की मरम्मत, पैचवर्क और इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाएगा।

कचरा प्रबंधन और जागरूकता पर जोर
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी पूजा पंडालों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। पंडाल संचालकों के साथ समन्वय बनाते हुए वहां बायोडिग्रेडेबल पॉलिबैग उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पूजा सामग्री और अन्य कचरे का सही तरीके से निस्तारण हो सके। निगम प्रशासन का मानना है कि स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना उतना ही जरूरी है, जितना श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान।

अधिकारी करेंगे नियमित निरीक्षण
नगर निगम ने यह भी तय किया है कि सभी जोनल अधिकारी लगातार निरीक्षण करेंगे और पंडाल संचालकों से संवाद बनाए रखेंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कहीं भी श्रद्धालुओं को असुविधा न हो और धार्मिक आयोजन शांति और व्यवस्था के साथ पूरे हों।

नगर निगम का यह प्रयास है कि नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान वाराणसी की छवि एक बार फिर स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक समन्वय से परिपूर्ण शहर के रूप में सामने आए।

वाराणसी: नवरात्रि, दशहरा पर मूर्ति विसर्जन हेतु नगर निगम की विशेष तैयारी, 12 कुंड चिन्हित

वाराणसी: GST सुधारों का जमीनी असर जानने विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे अस्सी बाजार, व्यापारियों से किया संवाद

वाराणसी: प्रशासन के खिलाफ नाविकों का जोरदार प्रदर्शन, कार्तिक पूर्णिमा पर आंदोलन की चेतावनी

मऊ: पीएम किसान योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता, हजारों की किस्तें रोकी गईं

वाराणसी: नवरात्र में विंध्याचल धाम के लिए 50 अतिरिक्त बसें चलाई गई, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर