Sat, 06 Sep 2025 14:43:41 - By : Garima Mishra
वाराणसी: नगर निगम ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और साफ सफाई को दुरुस्त करने के साथ ही अवैध विज्ञापनों पर लगाम कसने के लिए अब तकनीक का सहारा लिया है। इसके तहत एक हाईटेक वाहन को उतारा गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। यह वाहन सड़कों पर चलते हुए न केवल अवैध होर्डिंग और पोस्टरों को पहचान करेगा बल्कि तुरंत उनकी लोकेशन रिकॉर्ड करके नोटिस जारी करने की भी सुविधा देगा। इस कदम से वाराणसी प्रदेश का पहला और देश का दूसरा शहर बन गया है जहां इस तरह की आधुनिक तकनीक का प्रयोग नगर प्रबंधन में शुरू हुआ है।
वाहन में कई अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिनमें 360 डिग्री वर्चुअल स्ट्रीट व्यू कैमरा, लेजर माप प्रणाली, ड्रोन सर्विलांस, मोबाइल ऐप से रियल टाइम नोटिस जनरेशन सिस्टम, आरएफआईडी टैगिंग और जीआईएस आधारित यूपीआईएन सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें जीपीएस और जियो टैगिंग कैमरे भी लगाए गए हैं जिनकी मदद से किसी भी विज्ञापन या अतिक्रमण की सटीक लोकेशन दर्ज होगी। खास बात यह है कि वाहन से लाइव वीडियो प्रसारण की भी सुविधा उपलब्ध है जिससे नगर निगम के कंट्रोल रूम से सीधे निगरानी रखी जा सकेगी।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक के आने से अब अवैध विज्ञापनों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। पहले जहां नोटिस जारी करने और लोकेशन की पुष्टि में समय लगता था वहीं अब मौके पर ही नोटिस जनरेट कर दिया जाएगा। इससे अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर दबाव बनेगा और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह वाहन साफ सफाई और ट्रैफिक प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि कैमरों और सर्विलांस सिस्टम से गंदगी फैलाने या ट्रैफिक नियम तोड़ने की घटनाओं को भी रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
शहरवासियों का मानना है कि इस कदम से नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और तेजी आएगी। अवैध विज्ञापन न केवल शहर की खूबसूरती बिगाड़ते हैं बल्कि कई बार ट्रैफिक में भी बाधा बनते हैं। ऐसे में इस तकनीक के जरिये प्रशासन न केवल शहरी व्यवस्था को सुधारने में सक्षम होगा बल्कि वाराणसी को स्मार्ट सिटी के लक्ष्य की ओर भी आगे बढ़ाएगा।