Thu, 25 Sep 2025 10:53:22 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी में नवरात्रि के चौथे दिन दुर्गा कुंड स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह भोर से ही भक्त मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंज उठा और भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय बना रहा और चारों ओर उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।
दुर्गा मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी मां कुष्मांडा का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी सोनू ने बताया कि चौथे दिन मां का स्वर्ण श्रृंगार हुआ है और प्रतिदिन मां को अलग रूप और श्रृंगार में सजाया जाता है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु यहां परिवार सहित आते हैं और माता से संतान सुख और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां कुष्मांडा की आराधना से जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर लंबा रेड कार्पेट बिछाया गया, जिससे भक्तों को सुगम दर्शन मिल सके। पूरी व्यवस्था इस तरह से की गई थी कि लोग कतारबद्ध होकर आराम से अपनी बारी का इंतजार करें और किसी को असुविधा न हो।
सुबह से ही मंदिर में मां के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी इस अवसर पर शामिल हुए और उन्होंने अपने परिवार सहित पूजा अर्चना की। नवरात्रि का यह पर्व श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जहां हर दिन देवी के अलग स्वरूप की पूजा की जाती है और चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना विशेष महत्व रखती है। काशी का यह दुर्गा मंदिर नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन जाता है और इस बार भी वही नजारा देखने को मिला।