Mon, 08 Sep 2025 13:26:21 - By : Garima Mishra
वाराणसी: धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। नवरात्र से काशी दर्शन बस सेवा की शुरुआत होगी, जिसके माध्यम से पर्यटक तय शुल्क पर वाराणसी के प्रमुख मंदिरों और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इस सेवा का उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्साहित करना, पर्यटकों को सही जानकारी उपलब्ध कराना और मनमाने किराए से बचाना है।
काशी दर्शन बस सेवा के लिए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और टुअर असिस्टेंस इंडिया के बीच तीन सितंबर को समझौता हुआ है। शुरुआती चरण में दो इलेक्ट्रिक बसों से यह सेवा चलाई जाएगी। इसमें पर्यटकों के लिए वातानुकूलित बस की सुविधा होगी और साथ ही हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले गाइड भी मौजूद रहेंगे, जो काशी के इतिहास और आध्यात्मिक महत्व से पर्यटकों को परिचित कराएंगे।
सेवा के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव, संकट मोचन, दुर्गा मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और सारनाथ का भ्रमण शामिल है। इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन का टिकट भी पैकेज का हिस्सा होगा। अस्सी घाट पर सुबह का प्रसिद्ध सुबह ए बनारस कार्यक्रम और शाम की गंगा आरती भी यात्रियों को देखने का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान पर्यटक स्थानीय व्यंजनों जैसे सुबह की कचौड़ी जलेबी और शाम की चाट का आनंद भी उठा सकेंगे।
किराए की बात करें तो भारतीय पर्यटकों को 1197 रुपये शुल्क देना होगा। तीन से पांच वर्ष के बच्चों के लिए किराया 897 रुपये रखा गया है जबकि तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा निशुल्क होगी। विदेशी सैलानियों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए 2500 रुपये किराया देना होगा।
बसें सुबह और शाम दोनों समय चलाई जाएंगी। सुबह की यात्रा सर्किट हाउस से तड़के चार बजे शुरू होगी और शहर के विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए अस्सी घाट पहुंचेगी, जहां पर्यटक सुबह की आरती में शामिल होंगे। इसके बाद मंदिर दर्शन, नौका विहार और सारनाथ भ्रमण शामिल रहेगा। शाम की यात्रा अस्सी घाट से प्रारंभ होगी और गंगा आरती, नौका विहार तथा शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराते हुए सारनाथ तक जाएगी।
इस पहल का मकसद पर्यटकों को एक सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा अनुभव प्रदान करना है। अब तक शहर में आने वाले कई पर्यटक स्थानीय गाइड और वाहनों के मनमाने शुल्क तथा गलत जानकारी की शिकायत करते रहे हैं। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग को इस तरह की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। काशी दर्शन बस सेवा से इन समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है और साथ ही काशी की छवि और भी सकारात्मक रूप से सामने आएगी।
पर्यटन विभाग और स्मार्ट सिटी द्वारा काशी दर्शन बस सेवा की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि देश और विदेश से आने वाले यात्री आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकें। प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा से जुड़ सकें।