वाराणसी में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने भाग्य लक्ष्मी वेबसाइट से चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Fri, 24 Oct 2025 21:01:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम और सट्टेबाज़ी पर वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो 'भाग्य लक्ष्मी' नाम की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन लॉटरी और सट्टे का अवैध खेल चला रहा था। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर और डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने शुक्रवार को इस नेटवर्क का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के सराय नंदन में छापेमारी कर चार आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरोह सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को लालच देकर ऑनलाइन सट्टेबाज़ी से जोड़ रहा था, जहां कम पैसे में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर युवाओं और मजदूर वर्ग को फंसाया जा रहा था। 'भाग्य लक्ष्मी' वेबसाइट के माध्यम से चल रहा यह ऑपरेशन गुप्त रूप से कई दिनों से संचालित किया जा रहा था, जिसकी भनक लगते ही एसओजी-2 ने पूरी योजना के साथ जाल बिछाया और टीम ने मौके पर अचानक दबिश दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कीपैड मोबाइल फोन, एक नोटबुक, एक कैलकुलेटर और ₹5200 नगद बरामद किए। नोटबुक में सट्टे की एंट्री, अंक संयोजन और लेन-देन से जुड़ी जानकारी दर्ज मिली है। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल फोन और नोट्स की जांच साइबर विशेषज्ञों की मदद से कराई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह का नेटवर्क कितने लोगों और किन-किन क्षेत्रों तक फैला था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है, जो निम्नवत है:
1. अबरार पुत्र हाशिम, निवासी किरैया लखिपुर, महफूज नगर, खोजवां।
2. भानु रामपाल पुत्र मगनी रामपाल, निवासी सराय नंदन, खोजवां।
3. महेंद्र सेठ पुत्र संतोष सेठ, निवासी सराय नंदन, खोजवां
4. शमशेर पुत्र मदीन, निवासी सराय नंदन, खोजवां।

एसओजी अधिकारियों के अनुसार इन सभी पर ऑनलाइन सट्टेबाज़ी फैलाने, अवैध तरीके से धन अर्जित करने और आम लोगों को आर्थिक जाल में फँसाने के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला साइबर क्राइम, जुआ अधिनियम और अवैध वित्तीय गतिविधियों से जुड़ा है। चारों आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है, जबकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध ऑनलाइन लॉटरी और सट्टे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कमिश्नरेट ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे लालच में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारीयों का कहना है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी केवल अवैध ही नहीं, बल्कि अपराध का वह जाल है जो परिवार और समाज दोनों को तोड़ देता है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी