वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात ट्रक की टक्कर से पेंटर की मौके पर मौत

वाराणसी के रोहनिया में अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पेंटर अंकित राजभर की दर्दनाक मौत, चचेरा भाई घायल, पुलिस जांच में जुटी है।

Fri, 12 Sep 2025 11:11:56 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पेंटर अंकित राजभर की मौत हो गई। यह हादसा मोहनसराय चौकी अंतर्गत जगतपुर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार अंकित और उनके चचेरे भाई लकी राजभर को टक्कर मार दी। इस टक्कर में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लकी राजभर को हल्की चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार अंकित और लकी किसी काम से मोहनसराय गए थे। लौटते समय उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान राजेश कुमार भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

मृतक के पिता राजकुमार राजभर ने बताया कि वे मूल रूप से मड़ांव गांव, थाना रोहनिया के निवासी हैं। उनका बेटा अंकित पेंटिंग का काम करता था और दो भाइयों में छोटा था। पिता राजगीर मिस्त्री हैं। बुधवार रात बेटा और भतीजा बाइक से मोहनसराय गए थे लेकिन लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।

चौकी प्रभारी मोहनसराय धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। परिवार इस असमय हुए हादसे से गहरे सदमे में है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी