वाराणसी: पैनेसिया अस्पताल में देर रात छापेमारी, बिना लाइसेंस के मिलीं संदिग्ध दवाएं

वाराणसी के पैनेसिया अस्पताल में औषधि विभाग की छापेमारी, बिना लाइसेंस बनीं आयुर्वेदिक दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

Fri, 29 Aug 2025 07:42:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कबीर नगर स्थित पैनेसिया हॉस्पिटल में गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। आयुर्वेद, ड्रग और खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पताल परिसर में छापेमारी कर संदिग्ध आयुर्वेदिक दवाओं का जखीरा बरामद किया। कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों और अस्पताल कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बताया जा रहा है कि दवाओं के उत्पादन और बिक्री के लिए आवश्यक लाइसेंस अस्पताल प्रबंधन के पास मौजूद ही नहीं था।

सूत्रों के अनुसार, टीम को पहले से सूचना मिली थी कि इस अस्पताल में बिना वैध लाइसेंस के आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण और पैकेजिंग की जा रही है। जांच में यह भी आशंका जताई गई कि दवाओं के रैपर और लेबल में गड़बड़ी की गई है, ताकि उन्हें बाजार में आसानी से बेचा जा सके। प्राथमिक जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि यहां तैयार की जा रही दवाएं केवल पूर्वांचल ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी भेजी जा रही थीं।

छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने अस्पताल की कैंटीन और स्टोर रूम से करीब 20 पेटियां दवाओं से भरी हुई बरामद कीं। फिलहाल इन दवाओं की गुणवत्ता और संरचना की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बरामद दवाओं की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी भी बनी रही। एसीपी भेलूपुर की निगरानी में अस्पताल परिसर को घेरे में लेकर सघन जांच की गई। इस दौरान पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, अस्पताल के डायरेक्टर को भी तलब कर उनके नेटवर्क और कारोबारी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि डायरेक्टर का प्रभावशाली नेटवर्क लंबे समय से इस धंधे को संरक्षण दे रहा था।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि बरामद की गई दवाओं को सील कर दिया गया है और फिलहाल विभागीय टीमें दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस और संदिग्ध तरीके से दवाओं का निर्माण बेहद गंभीर अपराध है, जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आम जनता की सेहत के साथ भी खिलवाड़ है।

पटना में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, पीएम पर टिप्पणी से भड़का विवाद

वाराणसी: चौबेपुर के सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में दहशत

आगरा: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में एसडीएम राजेश जायसवाल की दुखद मौत, प्रशासन में शोक

शाहजहाँपुर: सूदखोरों से प्रताड़ित दंपति ने मासूम बेटे संग की आत्महत्या, 3 लोगों पर FIR

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं, समाधान के निर्देश दिए