वाराणसी: पिंडरा के 102 वर्षीय दुर्गा मंदिर में नवरात्रि उत्सव शुरू, भक्तों की उमड़ी भीड़

वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र स्थित 102 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर में नवरात्रि का उल्लास शुरू, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Mon, 22 Sep 2025 11:00:27 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: पिंडरा क्षेत्र के मंगारी बाजार में नवरात्रि का उत्सव पूरे उल्लास और भक्ति के साथ शुरू हो गया है। यहां स्थित 102 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही आसपास के गांवों मंगारी, गंगापुर, नेवादा कर्मी और बैकुंठपुर खलियां से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर में मां दुर्गा के दरबार में लगातार घंटा, घड़ियाल और जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

इस मंदिर का निर्माण संवत 2029 में मुकुंद लाल ने अपने नाना रामरूप साव और नानी लक्ष्मीना देवी की स्मृति में करवाया था। लंबे समय बाद वर्ष 2021 में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। जीर्णोद्धार के पश्चात मंदिर में एक शिलापट्ट लगाया गया जिसमें रामरूप साव, लक्ष्मीना देवी और उनके दोनों पुत्र गुलाबचंद साहब के नाम अंकित किए गए। यह मंदिर आज भी पूरे क्षेत्र की आस्था और परंपरा का प्रतीक बना हुआ है।

नवरात्रि के दौरान इस मंदिर का विशेष महत्व माना जाता है। नौ दिनों तक यहां रोज मां दुर्गा का अलग अलग रूप से श्रृंगार किया जाता है। पहले दिन मंदिर को फूलों और विद्युत झालरों से सजाया गया। सुबह से ही भक्तों ने मां दुर्गा के चरणों में धूप, दीप और प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

शाम होते ही मंदिर परिसर मेले जैसा रूप ले लेता है। यहां न केवल धार्मिक आयोजन होते हैं बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिनमें क्षेत्र के सभी लोग सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। बच्चों और महिलाओं के लिए अलग अलग आकर्षण का केंद्र बनते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप

वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप

चंदौली: व्यापारी की हत्या के बाद सड़क पर कोहराम, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन