वाराणसी: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

वाराणसी पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर दो लाख रुपये से अधिक बरामद किए हैं।

Wed, 27 Aug 2025 18:35:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को अपराध पर बड़ी चोट करते हुए दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के चेन बेचने से मिले दो लाख तीन हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत हुई, जिसमें सर्विलांस और साइबर टीम ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिओम राजभर उर्फ सत्यम पुत्र बाबूलाल और आशीष कुमार उर्फ गड्डी पुत्र अर्जुन प्रसाद, दोनों निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी चेन स्नैचिंग कर उसे बेचने के बाद बचे पैसों का बंटवारा करने के लिए वाराणसी में इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आशीष उर्फ गड्डी के घर पर छापेमारी की और दोनों को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों गोदौलिया घूमने गए थे। वहां उन्होंने महिलाओं को निशाना बनाने की योजना बनाई। मौका पाकर गोदौलिया चौराहे के पास एक वृद्ध महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ली और फरार हो गए। छीनी गई चेन को दोनों ने देवरिया जिले के एक ज्वेलर को लगभग तीन लाख रुपये में बेच दिया।

उन्होंने आगे बताया कि वारदात के पीछे उनकी मंशा केवल महंगे शौक पूरे करना था। चेन बेचने के बाद मिले पैसों को आपस में बांट लिया गया। सत्यम कुछ रुपये लेकर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ सोनीपत और फिर जयपुर चला गया, जहां वह पुड़ी-सब्जी की दुकान चलाने लगा। वहीं आशीष वाराणसी में रहकर संपर्क में था। पुलिस जांच में सामने आया कि सत्यम इंस्टाग्राम के जरिए परिवार से बातचीत करता था।

सत्यम उर्फ हरिओम राजभर पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। लेकिन इस बार वह पुलिस की पकड़ से बच नहीं सका। बरामद हुई रकम यह साबित करती है कि दोनों अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देकर चेन बेचते थे और अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी