Sun, 27 Jul 2025 18:40:21 - By : Sayed Nayyar
वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की मुस्तैदी के चलते बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की गई। मामले से जुड़े अभियुक्त रामकुमार (44 वर्ष) और प्रदीप कुमार (35 वर्ष), दोनों निवासी नई बस्ती बघेली टोला, थाना रामनगर, पर हत्या के प्रयास का आरोप था, जिनकी तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी थी।
घटना दिनांक 26 जुलाई 2025 को घटित हुई थी, जब देर रात पीड़ित द्वारा हत्या की योजना से संबंधित लिखित सूचना थाना रामनगर को दी गई। पुलिस ने इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अभियुक्तों की गिरफ्तारी उसी रात 11:10 बजे उनके मोहल्ले से की गई, जब वे किसी नए अपराध की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर धरदबोचा।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने इस पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से अभियुक्तों की लोकेशन ट्रैक की गई। दोनों अभियुक्त पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनके आपराधिक इतिहास को संकलित कर कानूनी रूप से मजबूत केस तैयार किया जा रहा है।"
वहीं, इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया, "गिरफ्तारी के लिए रणनीति के तहत कदम उठाए गए। दोनों अभियुक्तों की संभावित गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी और जैसे ही वे अपने घर के पास दिखे, हमने बिना देर किए चारों ओर से घेरकर उन्हें हिरासत में ले लिया। यह पूरी कार्रवाई पूरी तरह संयमित, सुरक्षित और कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत की गई।"
उपनिरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी ने कहा, "यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपराधियों के हौसले को तोड़ने का संदेश है। हम अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। आम जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और इस दिशा में हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है।"
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह के साथ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल गौरव भारती और कांस्टेबल रविशंकर भी शामिल रहे। पुलिस के इस तीव्र और सटीक एक्शन की सराहना क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के संगीन अपराधों के प्रति सख्ती और सतर्कता भविष्य में और भी अधिक बढ़ाई जाएगी। रामनगर पुलिस की यह कार्रवाई कमिश्नरेट वाराणसी की प्रभावी कानून व्यवस्था और सक्रिय अपराध नियंत्रण नीति का स्पष्ट उदाहरण है।