Thu, 04 Sep 2025 12:41:21 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: बुधवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम केशरीपुर में जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी के नेतृत्व में एसओजी 2 टीम द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4.81 लाख रुपये नकदी, 13 एंड्रायड मोबाइल फोन और ताश की चार गड्डियां बरामद कीं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्यामबली, राजू सोनकर, सतेंद्र कुमार, आनंद कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार, सरिता, रामलुकार, रविशंकर, राजू कुमार, किताबुद्दीन और अनुराग गोलू तिवारी के रूप में हुई है। ये सभी वाराणसी और जौनपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक ग्राम केशरीपुर के एक मकान में लंबे समय से ताश के जुए का खेल चल रहा था। टीम ने लगातार निगरानी के बाद जाल बिछाकर सही समय पर छापेमारी की और सभी आरोपियों को पकड़ लिया। अधिकारियों ने कहा कि वाराणसी में अवैध जुए और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सभी को कानून के दायरे में लाकर जेल भेजा जाएगा।