Wed, 29 Oct 2025 11:14:37 - By : Yash Agrawal
वाराणसी पुलिस ने एक सुनियोजित एटीएम टप्पेबाजी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है जहां दीपावली से पहले दर्ज शिकायत के बाद सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संभाव कुमार आचार्य नामक आरोपी का पता चला। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 9 से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 34 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि वह वाराणसी के साथ उड़ीसा और कर्नाटक में भी लोगों से ठगी कर चुका है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने मुंबई के चोर बाजार से मात्र 30 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से करीब 300 एटीएम खरीदे थे। उसने बताया कि वह एटीएम के पास खड़ा होकर ग्राहकों की गतिविधि पर नजर रखता था। जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम में परेशानी महसूस करता, वह मदद करने के बहाने अंदर चला जाता। पहले ग्राहक का स्टेटमेंट निकालकर उसका पिन देख लेता और फिर चालाकी से उसी रंग का कार्ड बदल देता। इसके बाद कुछ देर में खाते से रकम निकालकर फरार हो जाता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उड़ीसा का रहने वाला है और मुंबई में रहता है। दीपावली से पहले वह फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली और फिर दिल्ली से वाराणसी आया था और टप्पेबाजी कर वापस लौट गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की पत्नी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मॉडल है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसीपी नितिन तनेजा ने कहा कि यह गिरोह अत्यंत संगठित तरीके से काम करता है और बैंकिंग फोरेंसिक टीम की मदद से यह जांच की जा रही है कि कितने लोग इस तरीके से ठगे गए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि एटीएम उपयोग करते समय किसी से मदद न लें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत बैंक या पुलिस को सूचित करें।