वाराणसी: अंतरजिला चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लाखों के सामान के साथ उपकरण हुए बरामद

सारनाथ पुलिस ने अंतरजिला चोरी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, थार-स्कूटी-नकदी और सोना बरामद कर गिरोह को बड़ा झटका दिया।

Thu, 14 Aug 2025 15:46:54 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। गुरुवार की भोर में सारनाथ थाना क्षेत्र के संदहा से सिंहपुर अंडरपास जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने एक तगड़ा ऑपरेशन चलाकर अंतरजिला चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के साथ ही वाराणसी, चंदौली और जौनपुर जिलों में सक्रिय इस गिरोह के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

तड़के हुई फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यायन के नेतृत्व में पुलिस टीम तड़के गश्त पर थी, तभी करीब 3:45 बजे संदहा से सिंहपुर अंडरपास मार्ग पर एक स्कूटी सवार युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन उसके हाव-भाव ने शक गहरा दिया। तलाशी में उसके पास से तीन लॉक कटर, हथौड़ी, दो पेचकश, एक पिलास और चोरी में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण मिले।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम उमेश यादव बताया, जो मूल रूप से ग्राम सकरारी, थाना धानापुर (चंदौली) का निवासी है और इस समय मुगलसराय में साथियों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस की सख्ती के आगे उमेश ने कबूल किया कि वह सारनाथ में तीन, धानापुर (चंदौली) में तीन और जौनपुर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

बरामदगी की लंबी और चौंकाने वाली सूची
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से जो सामान बरामद किया, उसने गिरोह की सक्रियता और संसाधनों का पूरा खुलासा कर दिया। उसके पास ₹27,000 नकद, 26.650 ग्राम गला हुआ सोना (तीन टुकड़े), एक थार वाहन, एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन लॉक कटर, एक हथौड़ी, दो पेचकश, एक पिलास, एक घड़ी, आधार कार्ड, प्रिंटेड टी-शर्ट, काला मास्क, काली टोपी, टॉर्च और रिंच बरामद हुए। एडीसीपी नीतू कात्यायन ने बताया कि चोरी से अर्जित संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी, ताकि आरोपी की अवैध कमाई पूरी तरह जब्त की जा सके।

पुलिस की कार्रवाई से अपराध जगत में खलबली
यह ऑपरेशन इस बात का जीता-जागता प्रमाण है कि वाराणसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ कितनी सजग और सक्रिय है। तीन जिलों में फैले इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार निगरानी, सूचनाओं का आदान-प्रदान और तेज़ कार्रवाई का ऐसा मेल दिखाया, जो किसी थ्रिलर फिल्म की पटकथा जैसा था।

स्थानीय लोगों ने इस सफलता पर वाराणसी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और तत्परता से शहर में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है। जनता का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन अपराधियों के लिए सख्त संदेश हैं, कि चाहे रात हो या भोर, वाराणसी पुलिस हर वक्त चौकन्नी है और कानून से बच पाना नामुमकिन है।

इस गिरफ्तारी ने न केवल वाराणसी पुलिस की साख को और ऊंचा किया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि अपराध के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी है और अब इस शहर में अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है।

पूजा पाल का सपा से निष्कासन, पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई

गाजीपुर: उमर अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, फर्जीवाड़े के आरोप विडियो कॉन्फ्रेसिंग से हुई पेशी

मथुरा: शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, राज ने किडनी दान की जताई इच्छा

भारतीय हॉकी के दिग्गज डॉ वेसे पेस का 80 वर्ष की आयु में निधन, खेल जगत में शोक

वाराणसी: यातायात सुगम करने को ऑटो व ई-रिक्शा लेन का शुभारंभ, जाम से मिलेगी निजात