Tue, 11 Nov 2025 10:37:07 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस की एसओजी 2 टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर नकली रिफाइंड तेल बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 6000 लीटर नकली रिफाइंड तेल बरामद किया, जो नामी कंपनियों के ब्रांड में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है।
यह कार्रवाई सारनाथ क्षेत्र के सलारपुर और नक्खीघाट इलाकों में की गई, जहां पुलिस को लंबे समय से नकली तेल तैयार किए जाने की सूचना मिल रही थी। टीम के पहुंचते ही कुछ लोग दीवार कूदकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे बाजार से एक्सपायर हो चुका तेल सस्ते दामों पर खरीदते थे और फिर उसे नई पैकिंग में भरकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचते थे।
मौके से पुलिस को नामी कंपनियों के लेबल, रैपर, पैकिंग पेपर, एक्सपायरी डेट बदलने वाली मुहरें, प्रेस मशीन और तेल से भरा एक टेम्पो मिला है। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और नकली तेल को आसपास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि तेल की गुणवत्ता और उसमें इस्तेमाल किए गए रसायनों की पुष्टि हो सके।
एसओजी अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम और कॉपीराइट उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और नकली तेल की आपूर्ति किन इलाकों में की जा रही थी।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि खाद्य पदार्थों की मिलावट और नकली उत्पाद तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है और कई दुकानदारों ने अपने गोदामों की जांच शुरू कर दी है।