Sun, 27 Jul 2025 16:16:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: दशाश्वमेध थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़े अभियान के तहत मोबाइल, पर्स, चेन और बटुए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अनुमानित 10 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल और उपकरण जब्त किया गया है।
गिरफ्तारी लहरतारा स्थित ओम शिव पेइंग गेस्ट हाउस से की गई, जहां से तीन मोबाइल फोन (बिना सिम), पीली धातु की छह चेन, सफेद धातु की दो जोड़ियां पायल, कुल 1,00,400 रुपये नकद और छह चेन कटर बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य वाराणसी और आस-पास के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सक्रिय थे, विशेषकर मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आस-पास, जहां तीर्थयात्री और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पुरुष और तेरह महिलाएं शामिल हैं, जो तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखती हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित रूप से वाराणसी में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए लोगों में तमिलनाडु के त्रिचिरापल्ली निवासी लोगेश्वरन (37 वर्ष) और सत्याशीलन (30 वर्ष) के अलावा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बैन्डील बालीकटा थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 महिलाएं शामिल हैं। इनमें रेणु स्वामी, सुधा मुदल्या, मंजू स्वामी, शकीला बानो, सविता मुदल्या, रेखा स्वामी, चंचल मुदल्या, मुन्नी वर्मा, बबली राव, शान्ता स्वामी, गोइन्दी, जयंती सिंह और मारी राव प्रमुख रूप से शामिल हैं।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग पहले से दर्ज मामलों की जांच में मिले थे। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2021 से लेकर 2025 तक के कई मामले शामिल हैं, जो रामनगर, चौक, लंका और दशाश्वमेध थानों में दर्ज हैं।
1.मु0अ0सं0-0266/2021 धारा 379/411 भादवि, थाना रामनगर, अभियुक्त लोगेश्वरन के खिलाफ
2.मु0अ0सं0-0068/2023 धारा 392, 411 भादवि, थाना चौक अभियुक्ता मंजू स्वामी के खिलाफ
3.मु0अ0सं0-0038/2021 धारा 379, 411 भादवि, थाना लंका अभियुक्ता रेणु स्वामी के खिलाफ
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि यह गिरोह तीर्थस्थलों, बाजारों और घाटों पर भीड़ का फायदा उठाकर जेबतराशी, पर्स, मोबाइल और चेन चोरी जैसी घटनाएं करता था। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(2), 313 बीएनएस के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इसके अन्य सदस्य और संभावित ठिकानों का भी खुलासा किया जा सके। इसके साथ ही, वाराणसी पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
यह सफलता दशाश्वमेध पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जो आने वाले समय में इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।